उत्तराखंड भ्रातृ संगठन ने ‘नेकी की दीवार’ लगाकर ठंड में जरूरतमंदों तक पहुँचाई इंसानियत की गर्माहट

#bnnindianews चंडीगढ़:
कड़ाके की ठंड के बीच इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए उत्तराखंड भ्रातृ संगठन, दरिया (चंडीगढ़) ने रेलवे स्टेशन के सामने ‘नेकी की दीवार’ का आयोजन कर सैकड़ों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई। इस सेवा अभियान के तहत करीब 250 जरूरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपड़े, जूते-चप्पल और लंगर वितरित किया गया। इस अवसर पर नववर्ष कैलेंडर का भी विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल कुमार दुबे (पूर्व डिप्टी मेयर) और बिमला दूबे (पार्षद, वार्ड-9, दरिया) ने किया। दोनों अतिथियों ने संगठन के मानवीय प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना मजबूत होती है।

WhatsApp Image 2026 01 12 at 4.01.59 PM

इस अवसर पर गढ़वाल सभा, चंडीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार, गढ़वाल सभा पंचकूला के प्रधान हरीश बर्थवाल, गुरप्रीत सिंह हैप्पी (पूर्व सरपंच), बलजीत सिंह सिद्धू, राजे सिंह रावत, अनुराग वर्मा, भूपेंद्र शर्मा, जे.पी. राणा सहित उत्तराखंड और ट्राई-सिटी की कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संगठन के प्रधान सुनील पंत ने कहा, “यदि हर व्यक्ति थोड़ा-सा भी नेकी का भाव अपनाए, तो कोई भी गरीब बेसहारा नहीं रहेगा। हमारा संगठन इस मुहिम को और अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।”
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी सहयोगकर्ताओं और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »