ट्राई सिटी के मॉल्स में हो रहे लोहड़ी के सांस्कृतिक आयोजन

#bnnindianews

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई लोहड़ी, युवाओं व बच्चों ने लिया उत्सव का आनंद

लोहड़ी पर्व को लेकर शहर और आसपास के क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। पंजाबियों के लिए विशेष महत्व रखने वाला यह पर्व पूरे पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। जिन परिवारों में बीते वर्ष विवाह या पुत्र-पौत्र की प्राप्ति हुई थी, वहां लोहड़ी की रौनक देखते ही बनती थी। बच्चे दिनभर घर-घर जाकर लोहड़ी मांगते नजर आए। महिलाओं ने पारंपरिक लोहड़ी गीत गाए, वहीं देर रात तक युवाओं और बच्चों ने ढोल की थाप पर जमकर मस्ती की।WhatsApp Image 2026 01 12 at 7.52.13 PM

उधर, चंडीगढ़ ,मोहाली और ट्राई सिटी के मॉल्स में भी पारंपरिक अंदाज में लोहड़ी मनाई गई। एचएलपी मॉल में “विरसे दे रंग एचएलपी दे संग” थीम के तहत पंजाबी लोक संस्कृति और विरसे की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में सी एम सिक्युरिटी आफिसर कमल सिसोदिया गेस्ट ऑफ़ ऑनर रहीं ।आयोजकों के अनुसार, ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का माध्यम बन रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »