एलांते मॉल में मॉक ड्रिल: गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा तैयारियों का परीक्षण

#bnnindianews

चंडीगढ़ | गणतंत्र दिवस-2026 के मद्देनज़र चंडीगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ऑपरेशन सेल ने सोमवार को एलांते मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास ऑपरेशंस की एसपी गीतांजलि खंडेलवाल के निर्देश और डीएसपी ऑपरेशंस विकास श्योकंद की निगरानी में किया गया।
मॉक ड्रिल का उद्देश्य चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ प्रशासन की विभिन्न आपातकालीन सेवाओं के बीच समन्वय, तत्परता और प्रतिक्रिया समय की जांच करना था। ड्रिल के दौरान एलांते मॉल, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 को पूरी तरह घेराबंदी कर खाली कराया गया।
संयुक्त तलाशी अभियान, डमी बम बरामद
ऑपरेशन सेल की एचआईटी टीमों, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मॉल के सीबीटीएल एंट्री प्वाइंट से एक डमी बम सफलतापूर्वक खोजा गया।

full13269 1

 

सूचना मिलते ही ऑपरेशन सेल की क्विक रिएक्शन टीमें, पीसीआर वाहन, जीएमएसएच-16 और पुलिस अस्पताल सेक्टर-26 की एंबुलेंस, डॉग स्क्वॉड, बम स्क्वॉड, डायल-112, फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, मोबाइल फॉरेंसिक टीम और स्थानीय थाना इंडस्ट्रियल एरिया की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
सुरक्षित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय किया गया
पूरे मॉल की गहन तलाशी के बाद कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बरामद डमी बम को सुरक्षित तरीके से सैंड बैग ट्रक में रखकर पुलिस लाइंस सेक्टर-26 के खुले मैदान में ले जाया गया, जहां उसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान पायलट और एस्कॉर्ट पीसीआर वाहन भी साथ रहे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस मॉक ड्रिल से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को मजबूती मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »