पारस हेल्थ पंचकूला में आख़िरी स्टेज पेट के कैंसर में हाई-रिस्क गैस्ट्रो-कोलिक व्हिपल सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न

#bnnindianews

पंचकूला : पारस हेल्थ पंचकूला ने चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आखिरी स्टेज के पेट के कैंसर से पीड़ित एक मध्य आयु के पुरुष मरीज़ पर दुर्लभ और अत्यंत जटिल गैस्ट्रो-कोलिक व्हिपल सर्जरी सफलतापूर्वक की। यह कैंसर पेट से आगे बढ़कर ड्यूओडेनम, पैंक्रियाज और बड़ी आंत तक फैल चुका था, जिससे मरीज़ की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी।

पारस हेल्थ के ऑन्कोलॉजी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. राजन साहू ने बताया कि यह केस बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें कई अंगों की एक साथ भागीदारी, पहले की कीमोथेरेपी और स्टेंट से जुड़ी जटिलताएं शामिल थीं। सर्जरी के दौरान पेट के निचले हिस्से में बड़ा ट्यूमर पाया गया, जो पैंक्रियाज के हेड और ट्रांसवर्स कोलन तक फैल चुका था, स्थिति जानलेवा बन गई थी। करीब 8 से 9 घंटे चली इस सर्जरी में सबटोटल गैस्ट्रेक्टोमी, व्हिपल प्रोसीजर (पैंक्रियाटिकोडुओडेनेक्टोमी) और प्रभावित बड़ी आंत को हटाने के लिए सेगमेंटल कोलेक्टॉमी की गई।

फैसिलिटी डायरेक्टर पंकज मित्तल ने कहा कि इस तरह के एडवांस और हाई-रिस्क मामलों के सफल इलाज के लिए मल्टीडिसिप्लिनरी टीमों के बीच बेहतर समन्वय और समय पर सही क्लीनिकल निर्णय बेहद ज़रूरी होते हैं। यह केस अस्पताल की अनुभवी मेडिकल टीम, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और जटिल सर्जरी को सुरक्षित तरीके से अंजाम देने की क्षमता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »