#bnnindiannews चंडीगढ़, सरकारी पुनर्वास संस्थान (जीआरआईआईडी), सेक्टर 31, चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। थीम रही ‘फॉस्टरिंग डिसएबिलिटी-इनक्लूसिव सोसायटीज फॉर एडवांसिंग सोशल प्रोग्रेस’, यानी समावेशी समाज निर्माण के जरिए सामाजिक प्रगति को गति देना।पहला दिन: मेडिकल और आईक्यू असेसमेंट कैंप
1 दिसंबर को जीआरआईआईडी परिसर में मेडिकल और आईक्यू असेसमेंट कैंप लगाया गया। नगर निगम पार्षद अंजू कटियाल मुख्य अतिथि रहीं। कुल 27 व्यक्तियों ने विकलांगता मूल्यांकन सेवाओं का लाभ उठाया और आगे की रेफरल सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जीआरआईआईडी के विशेष विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। डॉ. अजीत सिदाना (संयुक्त निदेशक) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रीना जैन, प्रभारी क्लिनिक ने किया।
दूसरा दिन: एथलेटिक मीट में दिखा उत्साह
2 दिसंबर को सेक्टर 7 के खेल परिसर में एथलेटिक मीट का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि जीआरआईआईडी निदेशक जी.पी. थामी, संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत सिदाना और स्वराज डिविजन के प्लांट हेड मुकेश बंसल उपस्थित रहे। रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, लेमन-एंड-स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
तीसरा दिन: कार्निवाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
3 दिसंबर को जीआरआईआईडी में कार्निवाल और प्रदर्शनी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि सामाजिक कल्याण सचिव अनुराधा एस. चगती और विशिष्ट अतिथि स्वराज इंजिन्स लिमिटेड के सीईओ देवजीत सरकार रहे। चगती ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीआरआईआईडी दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। विशेष बच्चों और कॉलेज छात्रों ने यूनिफाइड भजन, बॉलीवुड मेशअप डांस, भांगड़ा जैसी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का समापन श. अनिल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।