#bnnindianews
योग भारती, चण्डीगढ़ महानगर की टीम का गठन किया : विकास राणा संयोजक नियुक्त
चण्डीगढ़ : योग भारती, चण्डीगढ़ महानगर की महत्वपूर्ण बैठक संघ कार्यालय, चण्डीगढ़ में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं संस्थापक योग भारती श्रीनिवास मूर्ति ने की। बैठक में सर्वसम्मति से योग भारती, चण्डीगढ़ महानगर की टीम का गठन किया गया, जिसके तहत विकास राणा को संयोजक एवं अमित चोपड़ा, मीनाक्षी ठाकुर, रोहित घावरी को सदस्य बनाया गया। श्रीनिवास मूर्ति ने दैनिक जीवन में योग के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए। बैठक में आगामी गतिविधियों की रूपरेखा भी निर्धारित की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, पंजाब प्रांत के प्रौढ़ प्रमुख अमृत सागर, सेवा भारती, अध्यक्ष, चंड़ीगढ़ राजेंद्र जैन व सप्तसिंधु डॉ भीम राव अंबेड़कर अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह एवं मंडल कार्यवाह, नारायणगढ़ विमल मौजूद रहे।