#bnnindianews
अच्छी फोटोग्राफी किसी भी फिल्म अथवा म्यूजिक वीडियो में चार चांद लगा देती है। ऐसा मानना है गुजरात के उभरते फोटोग्राफी डायरेक्टर जयमिन सिन्ह बी परमार का जो पिछले कई बरसों से संगीत वीडियो और शार्ट फिल्मों की दुनिया में सक्रिय है।
गुजरात में मेहसाना के भवसोर क्षेत्र के निवासी युवा डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी जयमिन सिन्ह बी परमार के अनुसार उसे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था। समय के साथ यह शौक बढ़ता गया और वह छोटा कैमरा खरीद कर स्टिल फोटोग्राफी करने लगा।
मार्च 1996 को जन्में जयमिन सिन्ह ने गुजरात विश्वविधायल से ग्रेजुएशन करने के बाद माता पिता और मित्रों के हौसला बढ़ाने पर संगीत व फोटोग्राफी के क्षेत्र में जाने का फैसला किया।
शांत स्वभाव के युवा निर्देशक जयमिन सिन्ह ने प्रारम्भ में अपनी कला को निखारने के लिए गुजराती संगीत के कई अनुभवी फोटोग्राफी निर्देशकों एवं निर्माताओं के साथ काम किया और तकनीकी जानकारी हासिल की।
पारंपरिक लोक गीतों के फिल्मांकन में भी उसने अपनी फोटोग्राफी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके साथ ही उसने पंजाबी गायक कलाकारों के साथ भी काम किया जो उसके लिए वरदान साबित हुआ।
जयमिन सिंह बी परमार पंजाब के कई नामवर गायक कलाकारों के साथ बतौर डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी काम कर चुके हैं। इन गायक कलाकारों में बलराज का गीत शमला, हूर कौर का गीत चन ते चकोर, कमाल खान का गीत तेरी हो एवं लाभ हीरा का गीत टुट गी प्रमुख हैं।