#bnnindianews
चंडीगढ़ में RDF (Refuse Derived Fuel) के नाम पर वेट वेस्ट दूसरे राज्य भेजे जाने का मामला सामने आया है। आज तड़के लगभग 3:00 बजे सेक्टर-20 लेबर चौक के पास ठेकेदार की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई। बताया गया कि यह गाड़ी RDF बताकर बाहर भेजी जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मेयर श्री कुलदीप कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर श्री जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर श्रीमती तरुणा मेहता और पार्षद श्रीमती प्रेमलता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर गाड़ी की जांच के दौरान जनप्रतिनिधियों ने पाया कि उसमें RDF नहीं, बल्कि वेट वेस्ट भरा हुआ था। कचरे में पत्थर, कंकड़, नारियल के छिलके और अन्य मिश्रित कचरा मौजूद था। इससे स्पष्ट हुआ कि RDF के नाम पर वेट वेस्ट को दूसरे राज्य भेजा जा रहा था।
इस घटना के बाद बड़े स्तर पर अनियमितता और संभावित घोटाले की आशंका जताई जा रही है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि RDF के नाम पर जनता और प्रशासन के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। सभी ने मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।