#bnnindianews
युवा सोच, ग्लोबल विचार: ट्राइसिटी के युवा उद्यमियों ने लॉन्ड्री व ड्राई-क्लीनिंग इंडस्ट्री को प्रदान की नई दिशा
ब्रिटिश-इंजीनियर्ड ड्राई-क्लीनिंग व लॉन्ड्री सेवा के साथ मिलकर 24 घंटे की स्वान क्लीन सर्विस की शुरुआत
चंडीगढ़ | सोमवार, 5 जनवरी, चंडीगढ़ ट्राइसिटी के युवा उद्यमियों के एक समूह ने सोमवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस मीट के दौरान आधुनिक और संगठित गारमेंट केयर स्टार्टअप स्वान क्लीन की अपनी इंसप्रीनैश्नल जर्नी (प्रेरणादायक) यात्रा साझा की। यह स्टार्टअप भारत की पारंपरिक और असंगठित ड्राई-क्लीनिंग इंडस्ट्री में ग्लोबल स्टैंडर्ड को अपनाने की दिशा में एक प्रयास है।
प्रभजीत सिंह, कुलवंत धवन, यश पन्नू, विनय कुमार और अशोक गुलाटी के साथ पीयूष खुल्लर और अनूप खुल्लर के नेतृत्व में स्टर्ट अप फाउंडर्स ने बताया कि किस तरह इनोवेशन , पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और इंटरप्रेन्योर सोच के माध्यम से पारंपरिक सेवा क्षेत्रों को भी बदला जा सकता है।
फाउंडर्स ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल प्रोसिजर्स, सुरक्षित केमिकल्स और टेक्नोलॉजी ड्रिवन ऑपरेशन को अपनाकर गारमेंट केयर के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने का प्रयास किया है। स्वान क्लीन ने शुरुआती चरण में ट्राइसिटी के सेक्टर 7 चंडीगढ़, सेक्टर 35 चंडीगढ़, सेक्टर 8. पंचकूला, वीआईपी रोड जीरकपुर, फेज 3बी2 मोहाली में अपने पाँच सर्विस सेंटर स्थापित किए हैं, ताकि क्षेत्र के ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। ऐप का इस्तेमाल करके पिकअप शेड्यूल प्राप्त किया जा सकता है।
मीडिया को संबोधित करते हुए पीयूष खुल्लर ने कहा कि वे उनका उद्देश्य केवल एक और स्टार्टअप शुरू करना नहीं था। उन्होंने कहा वे यह साबित करना चाहते थे कि युवा उद्यमी स्थानीय उद्योगों में भी ग्लोबल स्टेंडर्ड्स ला सकते हैं, रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं और पर्यावरणीय जिम्मेदारी से समझौता किए बिना भरोसेमंद सेवाएं विकसित कर सकते हैं।
इस पहल की एक अहम विशेषता यह है कि यह फर्स्ट जेनरेशन के एंटरप्रेन्योर और यंग प्रोफेशनल्स को सक्रिय रूप से समर्थन प्रदान करती है। ट्रेनिंग, आपरेशनल और टेक्निकल सपोर्ट के माध्यम से स्वान क्लीन ने कई युवा साझेदारों को अपने सर्विस सेंटर स्थापित करने में मदद की है, जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।
पीयूष खुल्लर ने ड्राई-क्लीनिंग क्षेत्र में अब भी प्रचलित पुरानी और हानिकारक प्रक्रियाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि हार्ड केमिकल्स का उपयोग स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि स्वान क्लीन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पालन करता है और कपड़ों व पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को प्राथमिकता देता है।