#bnnindianews चंडीगढ़,
नव वर्ष के अवसर पर समाजसेवी व एंटरप्रेन्योर एम.के. भाटिया ने अपने युवा सहकर्मियों संग विशेष समारोह आयोजित कर नया वर्ष धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में एम.के. भाटिया ने अपने सहकर्मियों विशेषकर युवा व महिला टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि “आने वाला समय युवाओं और महिलाओं का है। देश की वृद्धि, अर्थव्यवस्था और सामाजिक परिवर्तन में युवा शक्ति और महिला नेतृत्व महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”. 
उन्होंने कहा कि उनकी संस्था व समूह भविष्य में ऐसे कई कदम उठाएंगे जो युवाओं को अवसर, स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करेंगे, साथ ही महिलाओं के लिए सुरक्षित व सम्मानजनक कार्य वातावरण तथा नेतृत्व का मंच भी उपलब्ध कराया जाएगा।
नव वर्ष समारोह में कर्मचारियों ने मिलकर केक काटा, एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और टीम भावना के साथ नए लक्ष्यों के लिए संकल्प लिया।
भाटिया ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल व्यापारिक विस्तार नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है—“हम साथ बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा।”
नव वर्ष के स्वागत के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साह, प्रेरणा और नई उम्मीदों के संदेश के साथ हुआ।