फुटबॉल: संधू एफसी ने जीता अंडर-13 कैटेगरी का खिताब

#bnnindianews स्टेट फुटबॉल: संधू एफसी ने जीता अंडर-13 कैटेगरी का खिताब
-फाइनल में सैफ्रन एरोज को 1-0 से हराया, दिवयुग सिंह ने दागा निर्णायक गोल
चंडीगढ़, 29 दिसंबर 2025:
चंडीगढ़ यूथ फुटबॉल लीग फॉर स्टेट चैम्पियनशिप में संधू एफसी ने बॉयज अंडर-13 कैटेगरी का खिताब अपने नाम किया। सेक्टर-46 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में संधू एफसी ने सैफ्रन एरोज एफसी को 1-0 से शिकस्त दी।

मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल 23वें मिनट में दिवयुग सिंह ने दागा। इसी गोल के साथ संधू एफसी ने बढ़त बना ली, जिसे अंत तक बरकरार रखते हुए टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। दिवयुग सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) के प्रेसिडेंट केपी सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। शुरुआती 20 मिनट तक दोनों ओर से गोल के मौके बने, लेकिन सफलता नहीं मिली। दूसरे हाफ में सैफ्रन एरोज ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, हालांकि संधू एफसी की मजबूत डिफेंस के आगे वे गोल नहीं कर सके।

संधू एफसी के स्ट्राइकर दिवयुग संधू को टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 16 गोल किए, जिसमें तीन हैट्रिक शामिल रहीं। फाइनल का निर्णायक गोल भी उन्हीं के नाम रहा। संधू एफसी के बिद्याराज को बेस्ट डिफेंडर जबकि निखिल को बेस्ट गोलकीपर का खिताब दिया गया।
इस कैटेगरी में तीसरा स्थान द हिमालयन एफसी के नाम रहा। उन्होंने विवेक एफसी को 2-0 से हराया। तपिश ने 20वें और 27वें मिनट में दो गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। विवेक एफसी को चौथा स्थान मिला।

इससे पहले सेमीफाइनल में संधू एफसी ने द हिमालयन एफसी को 2-0 से मात दी। संतोष ने 18वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि अभिदाश ने 22वें मिनट में बढ़त दोगुनी कर दी। दूसरे सेमीफाइनल में सैफ्रन एरोज ने विवेक हाई स्कूल को 2-0 से हराया, जहां हरनूर ने चौथे और 10वें मिनट में दो गोल दागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »