#bnnindianews
सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों, लेन ड्राइविंग का उल्लंघन व रॉन्ग साइड चल रहे 69 वाहनों के काटे चालान
पुलिस की अपील: धुंध में सड़क हादसो का रहता है खतरा, सड़क किनारे वाहन बिल्कुल भी खड़ा न करे, सभी वाहन चालक रिफ्लेक्टर टेप जरुर लगाए
पंचकूला/ 17 दिसंबर:- सर्दियों के आगमन के साथ ही सुबह और देर शाम घनी धुंध के कारण सड़कों पर दृश्यता कम हो जाती है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसी खतरे को समय रहते कम करने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने आज एक व्यापक अभियान चलाया।
सिटी ट्रैफिक एसएचओ वरिन्द्र कुमार तथा सूरजपुर ट्रैफिक एसएचओ अभिषेक के नेतृत्व में कालका–शिमला हाईवे, पंचकूला–यमुनानगर हाईवे और माजरी चौक जैसे प्रमुख एवं अत्यधिक यातायात वाले मार्गों पर ट्रक चालको के साथ मीटिंग की गई।
एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह के अनुसार अभियान के दौरान ट्रक चालकों एवं अन्य भारी वाहन चालकों के साथ मौके पर ही संवाद स्थापित कर उन्हें धुंध के मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस टीम ने न केवल यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि सैकड़ों भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर उन्हें अधिक सुरक्षित बनाया, ताकि कम रोशनी और धुंध के दौरान वाहन दूर से ही स्पष्ट दिखाई दें और पीछे से आने वाले वाहन समय रहते सतर्क हो सकें। चालकों को लेन ड्राइविंग का पालन करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़ा न करने, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से बचने तथा वाहन की हेडलाइट, इंडिकेटर व रिफ्लेक्टर को हमेशा दुरुस्त रखने की सख्त हिदायत दी गई।
इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े भारी वाहनों, लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वालों तथा रॉन्ग साइड चल रहे 69 वाहन चालको के चालान किए गए, ताकि यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि सड़क सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने कहा कि धुंध के मौसम में एक छोटी-सी लापरवाही भी किसी परिवार के लिए बड़ा हादसा बन सकती है। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं, बल्कि हर वाहन चालक को सुरक्षित घर तक पहुंचाना है। रिफ्लेक्टर टेप, लेन ड्राइविंग और नियमों का पालन जैसे छोटे कदम सैकड़ों जिंदगियां बचा सकते हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि सड़क को अपनी जिम्मेदारी समझें और नियमों का पालन कर दूसरों की जान की भी रक्षा करें। 