ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: पंचकूला पुलिस ने कालका में जुआ खेलते 5 आरोपी रंगे हाथ किए गिरफ्तार

#bnnindianews

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: पंचकूला पुलिस ने कालका में जुआ खेलते 5 आरोपी रंगे हाथ किए गिरफ्तार


, 5125 कैश व ताश के पत्ते बरामद

पंचकूला/ 17 दिसंबर :- प्रदेश में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पंचकूला पुलिस की कालका थाना टीम को एक अहम सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने 16 दिसंबर को छापेमारी करते हुए जुआ खेलने वालों के खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है।

डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता के अनुसार 16 दिसंबर को कालका थाना टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कालका रेलवे स्टेशन के पास टैक्सी स्टैंड के सामने कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कमलजीत सिंह की अगुवाई में जांचअधिकारी एएसआई प्रवीण ने टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और सभी को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी जग्गी, सुरेश कुमार, नरेन्द्र सिंह, संजय सैनी तथा संजीव के रूप में हुई है। सभी कालका के रहने वाले है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते तथा आरोपियों के पास से कुल 5,125 रुपये नकद बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना कालका में जुआ अधिनियम की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस संबंध में डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत संवेदनशील और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जुआ, नशा, अवैध सट्टा और अन्य अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से भी अपील है कि वे ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत 112 व स्थानीय थाना व चौकी को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »