पीएचडीसीसीआई ने रैंप सीरीज में ‘सस्टेन, स्केल एंड सक्सीड:द एरा ऑफ़ एमएसएमई एम्पावरमेंट’ विषय पर किया सेमिनार का आयोजन

#BNNINDIANEWS

चंडीगढ़। पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चंडीगढ़ चेप्टर द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन के साथ मिलकर चलाए जा रहे रैंप सीरीज़ के तहत ‘सस्टेन, स्केल एंड सक्सीड:द एरा ऑफ़ एमएसएमई एम्पावरमेंट’ थीम पर सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ चेप्टर के चेयर रजनीश बंसल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए तकनौलजी को अपनाने, सस्टेनेबिलिटी प्रैक्टिस और फाइनेंशियल तैयारी के ज़रिए एमएसएमई की मजबूती पर ज़ोर दिया।

पीएचडीसीसीआई की सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद ने सरकारी विभागों, वित्तीय संस्थओं और टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी के ज़रिए एमएसएमई के लिए एक इनेबलिंग इकोसिस्टम बनाने के विजऩ को बताया। सेशन के दौरान नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल चंडीगढ़ के क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार ने उत्पादकता में सुधार, वेस्ट कम करने और ऑपरेशनल एक्सीलेंस बढ़ाने के बारे में बताया। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के रीजनल सेल्स मैनेजर उदय शंकर ने इंडस्ट्रियल ऑपरेशन के लिए क्लीनर, कॉस्ट-इफेक्टिव और सस्टेनेबल पावर सॉल्यूशंस की ओर बदलाव पर ज़ोर दिया।

पीएचडीसीसीआई की रीजनल एनसीएलटी और कॉर्पोरेट अफेयर्स कमेटी के कन्वीनर, सीएस राहुल जोगी ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस, रेगुलेटरी कम्प्लायंस और बिजऩेस कंटिन्यूटी के लिए ज़रूरी लीगल सेफगाड्र्स पर इनसाइट्स दीं। पीएनबी चंडीगढ़ के एजीएम सीए सिद्धार्थ मित्तल ने एमएसएमई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पीएचडीसीसीआई की क्षेत्रीय बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा समिति के संयोजक शिव शंकर ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »