चंडीगढ़:–सिखों के पहले गुरु नानकदेव जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई जाती है। प्रकाश पर्व यानि मन की बुराइयों को दूर कर उसे सत्य, ईमानदारी और सेवा भाव से प्रकाशित करना। श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सोमवार को धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सरपरस्ती व पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन सेक्टर 19 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ होकर सेक्टर 19 मार्किट, सेक्टर 27, सेक्टर 28 की मार्किट से होता हुआ सेक्टर 30, 20, 21, 22, 23 और सेक्टर 16 की मार्केट्स से होता हुआ गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेक्टर 15 पर संपन्न हुआ।
इस दौरान नगर कीर्तन का विभिन्न मार्केट्स एसोसिएशन और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संगतों के लिए ब्रेड पकोड़े, कुलचे छोले, मिठाई, मिक्स ड्राई फ्रूट्स, कोल्ड ड्रिंक्स सहित आइस क्रीम इत्यादि जलपान की व्यवस्था इन जगह पर देखने को मिली।