16 वर्षीय गीतांजलि ने जीता “फॉरएवर मिस टीन चंडीगढ़ 2025” का खिताब

#bnnindianews सिंगल मदर की संतान हैं गीतांजलि

चंडीगढ़:–चंडीगढ़ की 16 वर्षीय गीतांजलि ने एक ब्यूटी पैजेंट में टाइटल विनर का खिताब जीत न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने स्कूल और चंडीगढ़ शहर का भी नाम रोशन किया है। सिंगल माँ की संतान गीतांजलि ने इस छोटी उम्र में ही खिताब जीत भविष्य की ऊंचाइयों की तरफ कदम बढ़ा दिया है।

सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा 16 वर्षीय गीतांजलि ने बताया कि उनके पिता जी का 10 वर्ष पूर्व निधन हो गया था। उनकी माँ शैली ने सिंगल मदर होते हुए उसे और उसकी छोटी बहन के पालन पोषण में कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने उन दोंनो की अच्छी पढ़ाई और उनके सपनों को पूरा करने में दिन रात एक किए हैं। उसके मॉडलिंग की तरफ बढ़ते पैशन को देखते हुए उनकी माँ ने भरपूर सहयोग दिया। उनके मम्मी की स्पोर्ट से वो इस मुकाम को हासिल कर सकी।

IMG 20260106 WA0248
गीतांजलि ने बताया कि जयपुर में आयोजित फॉरएवर मिस टीन 2025 ब्यूटी पैजेंट के फाइनल में देश भर से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। फाइनल तीन में जब उन्हें चुना गया और जब टाइटल विनर घोषित किया गया तो वो अचंभित रह गई। एक पल तो वो यकीन ही नही कर पाई। जब उन्हें क्राउन पहनाया गया, तो उनकी खुशी का ठिकाना ही नही रहा।
ब्यूटी पैजेंट के सभी राउंड उन्होंने बड़े ही अच्छे से पार किए और ज्यूरी द्वारा पूछे गए सवालों का भी सूझबूझ से जवाब दिया। जिसकी बदौलत वो पैजेंट में टाइटल विनर का खिताब जीत सकी।

गीतांजलि ने बताया कि वो टाइटल विनर बनीं और ग्रैंड फिनाले में उन्हें *फॉरएवर मिस टीन इंडिया 2025* का ताज पहनाया गया। ब्यूटी पैजेंट में उनकी जर्नी उनकी शालीनता, आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और मजबूत इरादे के लिए सबसे अलग रही, जिससे उन्हें ताज और राष्ट्रीय पहचान मिली। गीतांजलि ने भविष्य में अपने प्रोजेक्ट पर बताया कि वो म्यूजिक के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहेंगी। अगर ब्यूटी पैजेंट के क्षेत्र की बात करें तो वो मिस इंडिया कांटेस्ट में जरूर भाग लेंगी।

फिनाले में अलग-अलग बैकग्राउंड वाली बेहतरीन फाइनलिस्ट्स ने हिस्सा लिया, जो सभी आधुनिक भारतीय नारीत्व की भावना को दर्शाती थीं। प्रोफेशनल मेंटरिंग, इंटेंसिव ग्रूमिंग सेशन और हाई प्रोडक्शन स्टैंडर्ड के साथ, इस इवेंट ने महिलाओं को सशक्त बनाने और प्रभावशाली रोल मॉडल बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »