हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की मासिक बैठक महासभा के अध्यक्ष प्रिथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 सी चंडीगढ़ में संपन्न हुई

Bharat News Network : हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की मासिक बैठक महासभा के अध्यक्ष प्रिथी सिंह प्रजापति की अध्यक्षता में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 सी चंडीगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श हुआ तथा सबकी सहमति से उसमें निर्णय लिए गए। महासभा के संयुक्त महासचिव रोशन भारद्वाज जी ने बाबा जी का जयकारा लगवा का सभा की शुरुआत की तथा जिन विषयों पर विचार विमर्श हुआ महासचिव भागीरथ शर्मा ने एक-एक करके सभी सदस्यों के समक्ष रखा।

सबसे पहले महासभा द्वारा किए गए पिछले महीने की आय व्यय का ब्योरा दिया गया, दूसरा महासभा द्वारा 16 नवंबर को रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसके लिए सामुदायिक केंद्र सेक्टर 45 सी चंडीगढ़ स्थान निश्चित किया गया है तथा महासभा के साथ सहयोगी टीम विश्वास फाउंडेशन एवं सरकारी कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ के डॉक्टर इसमें अपना सहयोग देंगे। इसके लिए महासभा ने एक अलग समिति बनाई हुई है जो इसका पूरा कार्य संभालेगी।

तीसरा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि हिमाचल महासभा दिसंबर माह में क्रिकेट टूर्नामेंट करवाएगी जिसकी जिम्मेदारी खेल सचिव संजीव शर्मा जी को दी गई। भवन निर्माण कमेटी के कन्वीनर एवं महासभा के उप प्रधान रमेश साहोड़ जी ने भी भवन निर्माण के लिए अपना पक्ष रखा तथा इसके लिए 16 नवंबर तक अंतिम निर्णय लिया जाएगा। और भी कई छोटे-छोटे महत्वपूर्ण निर्णय महासभा की मासिक बैठक में सदस्यों द्वारा लिए गए। महासभा द्वारा रिलीफ फंड से दो छोटी बच्चियों एक कैंसर से पीड़ित है तथा दूसरी लीवर से उनकी सहायता के लिए आवेदन आए हुए हैं उनके लिए दस दस हजार की सहायता का योगदान भी मासिक बैठक में सदस्यों द्वारा पास किया गया।

मासिक बैठक में अध्यक्ष, महासचिव, और उप प्रधान के अलावा और कई सदस्यों ने भाग लिया जिसमें मुख्य सलाहकार एम. एल. राणा तथा सलाहकार एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव चढ़ा, संयुक्त महासचिव सुरेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव दीपक शर्मा, आईटी सचिव संजीव शर्मा, आई. टी. सचिव शिशुपाल, पैटर्न सदस्य के .एल. देओल, मनोहर लाल, सम्मानित सदस्य सुरेंद्र वर्मा, एच. एल. चौधरी, नितिन शर्मा, अजय कुमार प्रागपुरी एवं सदस्य चंद्रशेखर नेगी और प्रेम कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »