चंडीगढ़, 6 अक्तूबर, 2025: देश के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा की पहचान करने के उद्देश्य से एलन करियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित एलन टैलेन्टेक्स परीक्षा के बारहवें संस्करण का पहला चरण रविवार, 5 अक्तूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
यह परीक्षा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के 82 केंद्रों पर आयोजित की गई, जबकि देशभर में यह परीक्षा 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 313 शहरों और कस्बों में हुई। कुल मिलाकर 1.25 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष और उत्तर क्षेत्र प्रमुख श्री सदानंद वाणी ने छात्रों और अभिभावकों को उनकी उत्साहपूर्ण भागीदारी के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली क्षेत्र से प्राप्त प्रतिक्रिया ने सिद्ध कर दिया है, कि यहां के विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति लगन और जिज्ञासा अद्वितीय है।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की इतनी बड़ी संख्या में भागीदारी एलन की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता पर लोगों के विश्वास को और सुदृढ़ करती है।

एलन टैलेन्टेक्स परीक्षा के राष्ट्रीय प्रमुख श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दो प्रकार से – केंद्र पर उपस्थित होकर तथा ऑनलाइन माध्यम से – आयोजित की गई। देश के 580 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
उन्होंने बताया कि टैलेन्टेक्स परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान करना और उन्हें सही करियर मार्गदर्शन प्रदान करना है। परीक्षा का अगला चरण 12 अक्टूबर, 2025 को आयोजित किया जाएगा। दोनों चरणों के परिणाम नवंबर के दूसरे सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।
परिणामों में विद्यार्थियों की राष्ट्रीय और राज्य स्तर की रैंकिंग के साथ-साथ नकद पुरस्कार और छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान की जाएंगी। चयनित विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा और जो विद्यार्थी सत्र 2026–27 में संस्थान में प्रवेश लेंगे, उन्हें 90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2025 तक लगभग 18.25 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग ले चुके हैं। इनमें से अनेक विद्यार्थियों ने आगे चलकर आईआईटी-जेईई, नीट और अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। टैलेन्टेक्स परीक्षा का प्रारूप और मूल्यांकन पद्धति राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे आईआईटी-जेईई, नीट और एनटीएसई पर आधारित है। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने तथा छात्रवृत्ति के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है।