वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन (पंजीकृत) ने आज यहां सेक्टर 30 स्थित श्री माँ काली मंदिर परिसर से एक विशेष राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया।

Bharat News Network: चंडीगढ़, 05 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन (पंजीकृत) ने आज यहां सेक्टर 30 स्थित श्री माँ काली मंदिर परिसर से एक विशेष राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। यह सामग्री मंडी जिले के बाली चौकी क्षेत्र के पीड़ितों को भेजी गई है।

संस्था के अध्यक्ष अमित राणा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देवभूमि हिमाचल में आई इस विपदा के समय में अपने भाई-बहनों को कुछ राहत पहुँचाना है .रवाना की गई राहत सामग्री में गद्दे, रजाई, कंबल, चादरें, कूकर, थाली, चम्मच, गिलास, चप्पल, टूथकिट, वस्त्र, राशन तथा रोजमर्रा की अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं, ताकि पीड़ितों को इस कठिन समय में सहारा मिल सके।

संस्था की ओर संस्था के वरीष्ठ सदस्य के.सी मलकानिया, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार राणा, राकेश शर्मा, महासचिव सनि राजपूत, सचिव जनक राणा, लीगल एडवाइजर कृपाल सिंह ठाकुर,आईटी ,सोशल मीडिया सचिव अंकज डडवाल और शिवा शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इस अवसर पर चंडीगढ़ स्थित अन्य हिमाचली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इनमें मानवता फाउंडेशन (पंजीकृत) की संस्थापक ट्रस्टी पूजा राजपूत, हिमाचल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजपाल डोगर, अशोक कुमार, धर्मेंद्र और रघुवीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने श्री माँ काली के मंदिर में देवभूमि हिमाचल और हिमाचल वासियों के उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »