यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट संस्था के अध्यक्ष बने हाजी ज़ाहिद परवेज़ ख़ान

Bharat News Network:चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मुस्लिम समाज के प्रमुख नागरिकों ने एक बैठक कर शनिवार को एक गैर राजनीतिक संस्था यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट की स्थापना की, जिसमें हाजी ज़ाहिद परवेज़ ख़ान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।

यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट सामाजिक कार्यों और समस्त समाज खास तौर वंचित और गरीब तबकों की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य, खेल और शिक्षा जैसे जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम करेगी। इस संस्था का उद्देश्य समाज में हमारे परम्परागत मूल्यों को बढ़ावा देना और आपदा के वक़्त सरकार और प्रशासन का सहयोग करना है।

अन्यों के अलावा सादिक शेख सेक्टर 29, एसए ख़ान सेक्टर 28, हाजी अहमद अली सेक्टर 56, हाजी जाहिर अहमद सेक्टर -21, गुरमेल खान बड़ैल सेक्टर -45, फ़हमिद अहमद, आरिफ़ हुसैन मणिमाजरा, मज़ाहिर हुसैन सेक्टर 29, हाजी सलीम दड़वा इस्तियाक अहमद सेक्टर 26, डॉक्टर हसन मणिमाजरा, रईस बाबू मनीमाजरा और हाजी युनुस सेक्टर 26 और जीशान उल हक़ सेक्टर 14 -W धनास शामिल थे।

संस्था के अध्यक्ष हाजी ज़ाहिद परवेज़ ख़ान ने जानकारी दी कि आने वाले वक्त में संस्था के साथ सामाजिक कार्य में योगदान देने वाले और नागरिकों को जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें : सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधारों का किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »