एआई और ह्यूमैनिटी का संगम, चंडीगढ़ में होगा एजुथोन 5.0 शिक्षा शिखर सम्मेलन

Bharat News Network:चंडीगढ़ । चंडीगढ़ एक ऐतिहासिक शिक्षा शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने जा रहा है। एजुथोन 5.0, जिसे ट्रिनिटी द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, रविवार, 7 सितंबर को जे.डब्ल्यू. मैरियट, चंडीगढ़ में आयोजित होगा। इस वर्ष का विषय है—”द नेक्स्ट ऑफ एजुकेशन: व्हेयर एआई मीट्स ह्यूमैनिटी”। ट्रिनिटी द्वारा आयोजित एवं चितकारा विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित इस शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के शिक्षाविद, विचार मार्गदर्शक, उद्यमी और नवप्रवर्तक (इन्नोवेटर्स) एक मंच पर एकत्र होंगे, ताकि सीखने के भविष्य को नए दृष्टिकोण से परिभाषित किया जा सके।

WhatsApp Image 2025 09 06 at 8.09.02 PM 1
एआई और ह्यूमैनिटी का संगम, चंडीगढ़ में होगा एजुथोन 5.0 शिक्षा शिखर सम्मेलन

ट्रिनिटी के फाउंडर डायरेक्टर अंकुर मल्होत्रा ने कहा कि आज शिक्षा एक परिवर्तनकारी मोड़ पर खड़ी है। जहां एक ओर एआई जैसी तकनीक हमारे सीखने के तरीकों को बदल रही है, वहीं शिक्षा का सार हमेशा मानवीय रहेगा। एजुथोन 5.0 इस संगम का अन्वेषण करेगा और ऐसा भविष्य तैयार करेगा जहां तकनीक और मानवता साथ-साथ विकसित हों।
पांचवें संस्करण तक पहुंच चुका एजुथोन अब भारत के सबसे प्रभावशाली प्लेटफार्मों में से एक बन चुका है, जो विचारों, नवाचार और प्रेरणा के लिए जाना जाता है। इस वर्ष इसका मुख्य फोकस इस बात पर है कि एआई शिक्षा में क्रिएटिविटी, एमपथी और समग्र विकास को कैसे बढ़ा सकता है, न कि उनकी जगह ले सकता है।
एजुथोन 5.0 के प्रमुख वक्ताओं में शामिल होंगे- प्रसिद्ध उद्यमी रोशन अब्बास, अभिनेत्री और लेखिका संध्या मृदुल, डॉ. मधु चितकारा, प्रो चांसलर, चितकारा यूनिवर्सिटी और डॉ. नियति चितकारा, वाईस प्रिंसिपल, स्कूल एजुकेशन, चितकारा एजुकेशनल ट्रस्ट। अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं में शामिल हैं- अलीप्त सनम हरी, प्रिंसिपल, हेल्दी माइंड इंटरनेशनल स्कूल, घाना; अभिलाषा सिंह प्रिंसिपल, शाइनिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल, अबू धाबी और डॉ. अनिरुद्ध गुप्ता (सीईओ, डीसीएम स्कूल्स।
ट्रिनिटी ने इस आयोजन के लिए एनआईएसए, एआईपी और एफपीए के साथ साझेदारी की है। इसमें 650 से अधिक शिक्षाविदों और स्कूल लीडर्स के शामिल होने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन में पैनल चर्चा, फायरसाइड चैट्स, मास्टरक्लास, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गुरदीप हरी की पुस्तक “द सिंस ऑफ एजुकेशन: ए ट्रांसफॉर्मेशनल ब्लूप्रिंट” का विमोचन होगा। एडटेक इन्नोवटर्स एक्स्ट्रामार्क्स, बर्लिंगटन इंग्लिश, एलेन कैरियर्स प्रा. लि. और आरएफटी सॉल्यूशंस (कनाडा) अपने एआई-संचालित उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे।
स्कूल लीडर्स, शिक्षकों, उद्यमियों और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाकर, एजुथोन 5.0 का उद्देश्य भारत और वैश्विक स्तर पर शिक्षा के भविष्य को आकार देना है और नवाचार, संवाद व ट्रांसफॉर्मेशन एजुकेशन के लिए एक नया मानक स्थापित करना है।

 

ये भी पढ़ें : अथर्व यूनिवर्सिटी मुंबई के चांसलर सुनील राणे ने 100 शिक्षकों को सम्मानित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »