मायफ्लेज का सिटी ब्यूटीफुल में हुआ श्रीगणेश

चण्डीगढ़। समाजसेवी एवं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश्वर जायसवाल ने विमानन और आतिथ्य क्षेत्र के संस्थान मायफ्लेज का सिटी ब्यूटीफुल में श्री गणेश किया।

सिटीन्यूज़ नॉउ से बातचीत करते हुए संस्थापक बिश्वजीत घोष ने बताया कि पीएम के विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विमानन और आतिथ्य क्षेत्र में विश्वस्तरीय कौशल प्रशिक्षण देकर युवाओं को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।

पंजाब विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार यजवेंद्र पाल वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।बिश्वजीत घोष ने बताया कि विद्यार्थियों को करियर बनाने के प्रशिक्षण कोर्स जैसे एयर होस्टेस, ग्राउंड स्टाफ, एविएशन रिटेल, टिकटिंग और रिजर्वेशन, होटल प्रबंधन, इवेंट प्रबंधन व पायलट प्रशिक्षण के अंतर्गत ग्राउंड क्लासेस, प्रतिष्ठित फ्लाइंग स्कूल चुनने में मार्गदर्शन आदि शामिल है। जबकि कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) प्रक्रिया को पूरा करने में संपूर्ण सहयोग भी दिया जाएगा।

बता दें कि पियाली चटर्जी एनएसडीसी और एएएसएससी द्वारा प्रमाणित मास्टर ट्रेनर और असेसर हैं। यह सेंटर युवाओं को विशेषीकृत और उद्योग आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से करियर के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »