Space से लौटे Astronaut शुभांशु शुक्ला, कई खुलासे किए; ISRO चीफ ने किया बड़ा ऐलान।

Space से लौटकर Astronaut Shubhanshu Shukla ने खोले कई राज़, ISRO चीफ ने भी किया बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली |  21 अगस्त, 2025 : एक ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गुरुवार को दिल्ली लौट आए। उनके आगमन पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया। इस दौरान उनके साथ इसरो (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम न केवल भारत की अंतरिक्ष में बढ़ती ताकत का प्रतीक बना, बल्कि इसमें अंतरिक्ष यात्रियों के बीच के गहरे भाईचारे की भी एक खूबसूरत झलक देखने को मिली।

 

 

“यह सिर्फ मेरा नहीं, पूरे देश का मिशन था”: शुभांशु शुक्ला

अंतरिक्ष से लौटने के बाद आत्मविश्वास से भरे शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मिशन सिर्फ उनका व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे देश का था। उन्होंने अंतरिक्ष में काम करने के अनुभव को ‘धरती से बिल्कुल अलग’ बताया और इस अवसर के लिए सरकार, इसरो और सभी वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया। शुक्ला ने कहा, “मैं बहुत गर्व महसूस करता हूँ कि मुझे 140 करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधित्व करने का यह सुनहरा अवसर मिला।”

“ISRO ने 10 सालों में की दोगुनी तरक्की”: इसरो चीफ

इस मौके पर इसरो के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने पिछले एक दशक में भारत की अभूतपूर्व अंतरिक्ष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2015 से 2025 के बीच इसरो ने जितने मिशन पूरे किए हैं, वे 2005 से 2015 के दशक की तुलना में लगभग दोगुने हैं। पिछले छह महीनों में ही इसरो ने तीन बड़े मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिसमें भारत के लिए एक प्रतिष्ठित उपलब्धि माने जाने वाले एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन भी शामिल है।

भावुक पल: जब प्रशांत नायर ने कहा- ‘शुभांशु मेरे राम हैं’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बेहद भावुक और यादगार पल भी देखने को मिला, जब साथी गगनयात्री प्रशांत नायर ने शुभांशु शुक्ला के साथ अपने रिश्ते को बयान किया। उन्होंने मजाकिया लेकिन दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में कहा, “शुभांशु मेरे लिए राम हैं और मैं उनका लक्ष्मण।” उनके इस एक वाक्य ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया और यह दिखाया कि भारत के अंतरिक्ष मिशन सिर्फ तकनीक और विज्ञान पर ही नहीं, बल्कि टीम भावना और गहरे भाईचारे की नींव पर भी टिके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »