Google का नया प्लान: अब iPhone से Pixel 10 पर शिफ्ट करना होगा आसान, पासवर्ड-फोटो-चैट सब ट्रांसफर होंगे मिनटों में।

स्मार्टफोन बदलना हमेशा मुश्किल माना जाता है, खासकर iPhone यूजर्स के लिए। Apple का बंद इकोसिस्टम उन्हें लंबे समय तक iPhone तक ही बांधे रखता है। लेकिन Pixel 10 लॉन्च के साथ Google ने यह समस्या काफी हद तक हल कर दी है।

iPhone से Pixel पर आसान शिफ्ट

पहले Google की Switch to Android App से केवल कॉन्टैक्ट, फोटो और मैसेज ट्रांसफर होते थे। अब Pixel 10 में पासवर्ड, वॉलेट आइटम्स और ऐप डेटा भी मिनटों में शिफ्ट हो जाएंगे। गूगल स्टोर से फोन खरीदने पर डिलीवरी से पहले ही यूजर को ईमेल मिल जाएगा, जिसमें पूरा गाइड होगा।

नए यूजर्स के लिए गाइड और टिप्स

iPhone से आने वालों को Pixel 10 में स्टेप-बाय-स्टेप टिप्स मिलेंगी—जैसे स्क्रीनशॉट लेना, सेटिंग बदलना आदि। इससे नया फोन इस्तेमाल करना बेहद आसान हो जाएगा। Google की सीनियर VP Adrienne Lofton ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य यूजर्स का “डर” खत्म करना है और स्विच को आसान बनाना है।

My Pixel App और मैसेजिंग

Pixel 10 में My Pixel App दिया गया है, जो फास्ट सेटअप और आसान गाइड देता है। मैसेजिंग के लिए Google ने RCS सपोर्ट जोड़ा है, जिससे iPhone यूजर्स को हाई-क्वालिटी फोटो-वीडियो भेजना और ग्रुप चैट करना पहले से बेहतर होगा।

ऑन-डिवाइस AI असिस्टेंट

Pixel 10 में नया AI असिस्टेंट है, जो तुरंत मदद करेगा। अगर AI समस्या हल न कर पाए, तो यह सीधे गूगल सपोर्ट से कनेक्ट कर देता है।

👉 Google का यह कदम iPhone यूजर्स के लिए Pixel 10 को एक मजबूत विकल्प बना सकता है, क्योंकि अब डेटा ट्रांसफर, मैसेजिंग और कस्टमर सपोर्ट पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »