एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
चंडीगढ़:-चंडीगढ़ फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आज विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन जे पी गरचा, प्रेसिडेंट सरोज सिंह चौहान और महासचिव सुनील भट्ट के कुशल नेतृत्व और प्रेरणादायी मार्गदर्शन में कई सार्थक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन लॉ भवन, सेक्टर 37, चंडीगढ़ में किया गया। जिसकी शुरुआत एक ब्लड डोनेशन कैंप से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में फोटोग्राफरों और समाजसेवियों ने भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। इसके साथ ही लंगर सेवा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमित दिवान, जो कि एक सामाजिक संस्था ‘सुख फाउंडेशन’ के संस्थापक हैं, ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने एसोसिएशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सेवा, एकता और जागरूकता का संदेश देते हैं।