यूटी क्रिकेट एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रीमियर लीग 25 की घोषणा की- आगामी 28 अगस्त से छह फ्रेंचाइजी टीमें भिड़ेंगी खिताबी दौड़ में

चण्डीगढ़। क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए)अध्यक्ष संजय टंडन ने मंगलवार को फ्रैंचाइजी़-आधारित चंडीगढ़ प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2025 की घोषणा की। उन्होने बताया कि सीपीएल टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत आगामी 28 अगस्त से होगी और 13 सितंबर को भव्य फ़ाइनल के साथ इसका समापन होगा। इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें कुल 33 मैचों में आमने-सामने होंगी, जिनमें दो सेमीफ़ाइनल और एक फ़ाइनल शामिल है।

क्रिकेट प्रेमियों के रोमांच को दोगुना करने के लिए हर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में होंगे और लाइव प्रसारण फैनकोड पर उपलब्ध रहेगा, जिससे दर्शकों तक व्यापक पहुँच सुनिश्चित होगी। लीग का शुभारंभ 26 अगस्त को पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया करेंगे।

ज्ञात रहे कि फ्रैंचाइजी़-स्लॉट्स को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया गया है, जिससे पूरी पारदर्शिता बनी रही। फ्रैंचाइजी़-टीमों में -अल्ट्रुइस्टियन्स, कैपिटल स्ट्राइकर्स, चंडीगढ़ किंग्स, डॉ. मोरपेन डैज़लर्स, पंचकूला बैशर्स और तलानोआ टाइगर्स शामिल हैं।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि सीपीएल का उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और चंडीगढ़ को खेलों का हब बनाना है। उन्होंने भरोसा जताया कि यह लीग युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें बेहतरीन खिलाडय़िों के साथ खेलने का अवसर देगी।

इस अवसर पर देवेन्दर शर्मा (सचिव), सीए आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष), एपेक्स काउंसिल सदस्य डेनियल बनर्जी, हरि सिंह खुराना सहित यूटीसीए के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। टीम फ्रेंचाइजी जल्द ही अपने सेलिब्रिटी ब्रांड एंबेसडर की घोषणा करेंगे, जिससे क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह और बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »