शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल ने बलबीर सिंह के खिलाफ 96 करोड़ रुपये के मामले की CBI जांच की मांग की

#bnnindianews चंडीगढ़:– शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल ने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से तथाकथित बलबीर सिंह 96 करोड़ी की CBI जांच की मांग की है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के बाबा हरजीत सिंह रसूलपुरी ने बताया कि आज कुछ लोगों की वजह से पंथ कुर्बान हो रहा है। लंबे समय से शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल, जिसे धन्य दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने दिया था।

उस पर उस समय की सरकारों के साथ मिलीभगत करके एक चालाक राजनीतिक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। जिसने देश, धर्म और पंथ की महान हस्तियों को निजी और आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, और वह व्यक्ति मौजूदा पंजाब सरकार के साथ मिलीभगत करके समय-समय पर हमारे जत्थेदारों को मौत के घाट उतार रहा है। जिसके कारण असली गुरु की विरासत पंथ आज मुश्किलों का सामना कर रहा है। सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए, वह देश और धर्म के लिए कुर्बानियां देते रहे हैं।

जिसमें उन शख्सियतों के नाम इस तरह हैं:- जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की, शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के 14वें चीफ जत्थेदार बाबा सुरजीत सिंह जी, 96 करोडी, शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के 15वें चीफ जत्थेदार बाबा प्रेम सिंह जी, 96 करोडी।

यह व्यक्ति खुद को झूठा जत्थेदार बाबा बलबीर सिंह 96 करोडी कहता है। जिसके पास पंथ की कोई लिखाई या पिछले जत्थेदार की दी हुई पगड़ी नहीं है। जिनकी सेवा पंथ ने सबूतों और लिखावट के साथ दस शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के 16वें जत्थेदार अकाली सिंह साहिब जत्थेदार बाबा मान सिंह जी 96 करोडी को दी है। हम गुरुओं की दी हुई शिक्षाओं पर चलते हुए पूरी दुनिया में आपसी भाईचारे और हिंदू सिख एकता के लिए काम कर रहे हैं।

जिसका एक उदाहरण नाहिंग सिंह द्वारा अयोध्या के राम मंदिर में जत्थेदार बाबा फकीर सिंह द्वारा की गई सेवा है। जो हमारे दल पंथ बाबा बुड्ढा दल के जत्थेदार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »