PM मोदी का विनम्र अंदाज़: BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के लिए खुद खींची कुर्सी, हाथ पकड़कर बैठाया

Nitin Nabin BJP President: बीजेपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया और उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत बीजेपी के तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व पार्टी के अन्य कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दफ्तर में कुर्सी खींची, हाथ पकड़कर बैठाया

बीजेपी के नवीन अध्यक्ष नितिन नबीन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पदभार ग्रहण करवाया। वह नितिन नबीन के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष के दफ्तर पहुंचे। जहां दफ्तर में नितिन नबीन के लिए खुद कुर्सी खींची और उन्हें हाथ पकड़कर उस पर बैठाया। पदभार संभालने पर पीएम मोदी ने नितिन नबीन को गुलदस्ता भेंट किया और साथ में लड्डू से मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। वहीं इस खास मौके पर नितिन नबीन का परिवार भी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचा हुआ था। जहां पीएम मोदी ने परिवार के साथ फोटो खिंचाई और बच्चों को मिठाई देते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »