#bnnindianews पंचकूला: अल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला ने गुरुवार को दा विंची Xi रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम की शुरुआत के बाद बेहद कम समय में 100 से अधिक सफल रोबोटिक सर्जरी करने की घोषणा की।ये रोबोटिक सर्जरी , जनरल सर्जरी, यूरोलॉजी और गायनेकोलॉजी विभागों में की गईं, जिससे मरीजों को अधिक सटीक सर्जरी, कम रक्तस्राव, कम दर्द, तेजी से रिकवरी और कम समय तक अस्पताल में रहने जैसे लाभ मिले।
गुरुवार को डॉ अतुल कृष्ण शर्मा ने कहा कि दा विंची Xi सिस्टम ने सर्जरी को नए आयाम दिए हैं, जिससे बेहतर परिणाम और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।रोबोटिक तकनीक ने विशेष रूप से प्रोस्टेट और किडनी सर्जरी में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। यह उपलब्धि उन्नत यूरोलॉजिकल केयर में हमारी विशेषज्ञता को दर्शाती है।यह उपलब्धि नवाचार और क्लिनिकल उत्कृष्टता पर हमारे निरंतर फोकस को दर्शाती है।
डायरेक्टर-प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं रोबोटिक सर्जरी, अल्केमिस्ट हॉस्पिटल, पंचकूला डॉ इभा के अनुसार, रोबोटिक गाइनेकोलॉजिकल सर्जरी महिलाओं को सुरक्षित प्रक्रिया कम निशान और तेज रिकवरी का लाभ देती है। एसोसिएट डायरेक्टर-प्रसूति डॉ अपर्णा शर्मा, ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी की सटीकता और लचीलापन जटिल गाइनेकोलॉजिकल मामलों में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करता है।