फ़िलान्थ्रॉपिस्ट व पीएचडी चैंबर के चेयर करण गिलहोत्रा ने हरियाणा के राज्यपाल प्रो. आशीम कुमार घोष से की नववर्ष भेंट

#bnnindianews

चंडीगढ़:
फ़िलन्थ्रॉपिस्ट एवं पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पंजाब के चेयर करण गिलहोत्रा ने हरियाणा के राज्यपाल प्रो. आशीम कुमार घोष से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य के सामाजिक, औद्योगिक और व्यावसायिक परिदृश्य को और सुदृढ़ करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के दौरान हरियाणा में सतत औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करने जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR), कौशल विकास तथा समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई।

राज्यपाल प्रो. आशीम कुमार घोष ने करण गिलहोत्रा द्वारा सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समावेशी विकास के लिए उद्योग और समाज के बीच समन्वित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने भविष्य में ऐसे रचनात्मक प्रयासों को हरसंभव सहयोग और मार्गदर्शन देने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »