पीएचडीसीसीआई का रिन्यूएबल एनर्जी एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो 9 जनवरी से चंडीगढ़ में आयोजित होगा

#bnnindianews

चंडीगढ़। पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर सिटी ब्यूटीफुल में इलेक्ट्रिक वाहनों व सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा नौ जनवरी से चंडीगढ़ में चौथे रेन्यूवल एनर्जी एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

पीएचडीसीसीआई डिप्टी सैक्टरी जनरल नवीन सेठ ने बताया कि नौ जनवरी से चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जिबिशन ग्राउंड में शुरू होने जा रहे चौथे आरईवी एक्सपो का उदघाटन चंडीगढ़ के मुख्य सचिव एच.राजेश प्रसाद आईएएस करेंगे।

क्रेस्ट के सचिव सौरभ कुमार आईएफएस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा चेप्टर के चेयर सतीश देव जैन स्वागत भाषण देंगे। तीन दिन तक चलने वाले एक्सपो में देशभर से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने वाहन चंडीगढ़ में लेकर आ रही हैं।

पीएचडीसीसीआई की सीनियर क्षेत्रीय निदेशक भारती सूद ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं राज्य व केंद्र सरकार शुरू की गई हैं लेकिन उपभोक्ताओं में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता नहीं है। इस एक्सपो के माध्यम से शहर के लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों की उपयोगिता तथा भविष्य के लाभ के बारे में बताया जाएगा।

भारती सूद ने बताया कि उदघाटन सत्र के बाद सोलर उद्योग में महिलाओं के लिए व्यायसायिक अवसर विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें क्रेस्ट के प्रोजेक्ट निदेशक सुखविंदर सिंह अबरोल तथा सीएस अर्शदीप कौर के अलावा कई विषय विशेषज्ञ सोलर के क्षेत्र में आ रही तकनीक पर चर्चा करेंगे। 11 जनवरी को इस एक्सपो का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »