#bnnindianews
भारतीय रेलवे द्वारा रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों पर 3% की छूट दी जा रही है, जोकि दिनांक 14 जनवरी 2026 से लागू होगी। इस कदम का उद्देश्य यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त, तेज और डिजिटल टिकट बुकिंग को बढ़ावा देना है, यह पहल यात्रियों को टिकट काउंटर पर कतारों से बचने के लिए सुविधा प्रदान करेगी। रेलवे द्वारा रेलवन ऐप बनाने का मुख्य उद्देश्य त्वरित एवं डिजिटल टिकटिंग के लिए प्रोत्साहित करने तथा नकद लेन-देन को कम करना है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुगमता एवं किफायती यात्रा का आनंद मिलेगा।
इसके साथ ही, मंडलों द्वारा प्रमुख स्टेशनों पर सुविधा केंद्र विकसित किए जाएंगे, जहाँ वाणिज्य निरीक्षकों (Commercial Inspectors) की तैनाती कर यात्रियों को रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।