हाथरस प्रकरण के विरोध में रावाधस का जंतर मंतर दिल्ली में ज़ोरदार प्रदर्शन

#bnnindianews

हाथरस प्रकरण के विरोध में रावाधस का जंतर मंतर दिल्ली में ज़ोरदार प्रदर्शन

सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

दोषियों पर नही हुई ठोस कार्रवाई तो राष्ट्रीय स्तर वाल्मीकि समाज अपना प्रदर्शन करेगा उग्र

चंडीगढ़:–हाथरस- उत्तर प्रदेश के मनीषा वाल्मीकि, प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज (रावाधस) रजि. के राष्ट्रीय मुख्य संचालक संगम कुमार वाल्मीकि और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पूजा उज्जैनवाल के नेतृत्व में दिल्ली जंतर मंतर पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष/ संस्थापक वीर दिलबाग टांक आदिवासी और जिला हाथरस-उत्तर प्रदेश प्रकरण के अधिवक्ता महमूद प्राचा ने बुलंद आवाज में पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। साथ ही उत्तर प्रदेश बरेली से आए राष्ट्रीय धर्म आचार्य श्री श्री 108 महंत ब्रह्मदास महाराज जी और पंजाब प्रधान अमित रंधावा, दिल्ली सचिव किशन कश्यप, उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अशोक कुमार, राष्ट्रीय झाड़ू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुश उर्फ़ लाखन ,भीम शेरनी डॉ.रितु सिंह,रामसिंह चानालिया अंबाला जी ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर देश में जगह जगह आंदोलन कराने का आव्हान किया ।

इसी दौरान मुख्य रूप दिल्ली उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड से आए लोगों ने बढ़ चढकर भाग लिया ।

संगम कुमार वाल्मीकि ने हाथरस में एक दलित लड़की के साथ जो दरिंदगी हुई, उससे पूरा देश गुस्से में है। लड़की के साथ हैवानगी करने वालों को फांसी देने की मांग उठ रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा यदि 15 दिनों में मनीषा वाल्मीकि हाथरस कांड के प्रकरण में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो वह पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर वाल्मीकि जागो अभियान की शुरुआत कर समाज के अंतिम सदस्य तक पहुंचकर वाल्मीकि समाज के तमाम विषयों को एकत्रित कर मौजूदा सरकार का जगह जगह से वहिष्कार करेंगे।  IMG 20260107 WA0212

रोष प्रदर्शन के दौरान दिल्ली से राजेश पार्चा,सचिन कुमार वाल्मीकि जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर, निखिल वाल्मीकि, राज वाल्मीकि, रवींद्र पार्चा गाजियाबाद,मंजू,प्रदीप पुहाल अध्यक्ष चंडीगढ़, विशाल गाजियाबाद,जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »