#bnnindianews
चंडीगढ़: भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने गौ-सेवा और पौधारोपण के साथ मनाया नववर्ष
चंडीगढ़, 1 जनवरी, 2026: भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के संयोजक श्री भूपेंद्र शर्मा ने आज नववर्ष 2026 का स्वागत एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल के साथ किया। श्री शर्मा ने सेक्टर 45 स्थित गौशाला में गौ-सेवा की और वहां मौजूद नागरिकों को फूलों के पौधे वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री भूपेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को नए साल की बधाई देते हुए कहा, “नववर्ष की शुरुआत परोपकार और सेवा भाव के साथ होनी चाहिए। गौ-सेवा हमारे संस्कारों का अभिन्न अंग है और प्रकृति का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। आज बांटे गए फूलों के पौधे इस बात का प्रतीक हैं कि हम अपने शहर को और अधिक सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने गौशाला में चारे की व्यवस्था की और स्वयं गौ-सेवा कर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके पश्चात, उन्होंने वहां आए लोगों को फूलों के पौधे भेंट किए और उनसे आग्रह किया कि वे न केवल इन पौधों को लगाएं, बल्कि इनकी देखभाल भी करें।
भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ की इस पहल की स्थानीय निवासियों और गौशाला प्रबंधन ने काफी सराहना की। लोगों ने इस प्रयास को ‘ग्रीन और क्लीन चंडीगढ़’ की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।