#bnnindianews
*2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट*
चंडीगढ़( अमरपाल नूरपुरी ):
*1.आख़िरी सवाल*
रिलीज़ डेट: अप्रैल, 2026
कास्ट: संजय दत्त, नीतू चंद्रा, अमित साध, समीरा रेड्डी, नमाशी चक्रवर्ती, त्रिधा चौधरी
डायरेक्टर: अभिजीत मोहन वरंग
प्रोडक्शन हाउस: निखिल नंदा मोशन पिक्चर्स
यह फिल्म एक ऐसी अहम बैठक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने भारत के भविष्य की दिशा बदल दी। कहानी आम ऐतिहासिक किस्सों से अलग है और उन बातों को सामने लाती है, जो हमें किताबों में नहीं पढ़ाई जातीं।
*2. बंदर*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: सबा आज़ाद, आमिर अज़ीज़, बॉबी देओल, नागेश भोंसले, संजय गांधी, जोजू जॉर्ज, सुकांत गोयल, जितेंद्र जोशी, सान्या मल्होत्रा, सपना पाब्बी
डायरेक्टर: अनुराग कश्यप
प्रोडक्शन हाउस: सैफ्रन मैजिकवर्क्स
बंदर (जिसे मंकी इन ए केज भी कहा जाता है) अनुराग कश्यप की अगली सख्त और सच्चाई से जुड़ी फिल्म है, जिसे सैफ्रन मैजिकवर्क्स ने बनाया है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक क्राइम-थ्रिलर कहानी दिखाती है। कहानी समर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ढलता हुआ टीवी स्टार है, जिसका किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। समर पर उसकी एक्स गायत्री रेप का आरोप लगाती है, जिसके बाद वह भारत की कमजोर जेल और कानूनी व्यवस्था से गुजरते हुए एक बेहद मुश्किल सफर तय करता है।
सान्या मल्होत्रा, सबा आज़ाद और सपना पाब्बी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म कैंसल कल्चर, इंसाफ और खुद को सुधारने जैसे मुद्दों को सामने लाती है। बंदर का प्रीमियर 2025 में 50वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में हुआ था।
*3. भूत बंगला*
रिलीज़ डेट: अप्रैल 2026 (संभावित)
कास्ट: अक्षय कुमार, तब्बू, वामिका गब्बी, परेश रावल, राजपाल यादव
डायरेक्टर: प्रियदर्शन
प्रोडक्शन हाउस: बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड
*4. दो दीवाने सहर में*
रिलीज़ डेट: 20 फ़रवरी 2026
कास्ट: सिद्धांत चतुर्वेदी, मृणाल ठाकुर
डायरेक्टर: रवि उदयवार
वैलेंटाइन वीक के आसपास रिलीज़ होने वाली यह फिल्म प्यार के मौसम का जश्न मनाएगी। यह एक प्यारी सी प्रेम कहानी है, जो दिल को सुकून देने वाली लगेगी सादी, भावनाओं से भरी और ताज़गी से भरी हुई। ज़ी स्टूडियोज़ और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति दो दीवाने सहर में, में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है और इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भारत कुमार रंगा ने रवि उदयवार फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 20 फ़रवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
*5. फौजी*
रिलीज़ डेट: 14 अगस्त 2026
कास्ट: प्रभास, इमानवी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, जया प्रदा, सजल अली, मृणाल ठाकुर
डायरेक्टर: हनु राघवपुडी
प्रोडक्शन हाउस: माइथ्री मूवी मेकर्स
फौजी हनु राघवपुडी की अगली बड़ी फिल्म है, जिसमें प्रभास नजर आएंगे। कहानी 1940 के दशक की है, जब भारत ब्रिटिश शासन के अधीन था। फिल्म एक ऐसे अकेले और बहादुर सिपाही की यात्रा दिखाती है, जो अन्याय से भरे समाज से उठकर विद्रोह, बलिदान और जंग का रास्ता चुनता है। प्रभास के साथ डेब्यू कर रहीं इमानवी फीमेल लीड में हैं, जबकि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और जया प्रदा अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म को स्वतंत्रता दिवस 2026 के आसपास रिलीज़ किया जाना तय है।
*6. गलवान*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: सलमान खान, चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया, ज़ैन शॉ, सिद्धार्थ मूली, विपिन भारद्वाज
डायरेक्टर: अपूर्व लाखिया
प्रोडक्शन हाउस: सलमान खान फिल्म्स
गलवान अपूर्व लाखिया की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसे सलमान खान फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई गलवान घाटी की झड़प पर आधारित है। सलमान खान इसमें कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो ऊंचे पहाड़ों पर आमने-सामने की लड़ाई में भारतीय सैनिकों के साहस और बलिदान को दिखाती है। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में बड़े स्तर पर एक्शन सीन के साथ की गई है और इसकी रिलीज़ 2026 के मध्य तक तय मानी जा रही है।
*7. गवर्नर*
रिलीज़ डेट: —
कास्ट: —
डायरेक्टर: —
प्रोडक्शन हाउस: सनशाइन प्रोडक्शंस
*8. हैप्पी पटेल*
रिलीज़ डेट: 16 जनवरी 2026
कास्ट: वीर दास, एली फ्लोरी फॉसेट, इमरान खान, आमिर खान, संजय दत्त, प्रीति जी ज़िंटा
डायरेक्टर्स: वीर दास, कवि शास्त्री
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास ने किया है। यह फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
*9. हिसाब*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
*10. किंग*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, सुहाना खान
डायरेक्टर: सिद्धार्थ आनंद
प्रोडक्शन हाउस: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद ने सुजॉय घोष के साथ मिलकर लिखी है और इसे गौरी खान व शाहरुख़ खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख़ खान खुद “किंग” के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी, सुहाना खान, अनिल कपूर , जैकी श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल समेत कई बड़े कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म 2026 में रिलीज़ होने की तैयारी में है।
*11. लाहौर 1947*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: सनी देओल, विक्की कौशल, शबाना आज़मी, प्रीति ज़िंटा, अली फ़ज़ल, मिथुन चक्रवर्ती, करण देओल सहित अन्य
डायरेक्टर: राजकुमार संतोषी
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस
लाहौर 1947 भारत के बंटवारे के समय की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है। कहानी सिकंदर नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सनी देओल निभा रहे हैं। फिल्म इंसानियत, रिश्तों और दर्द भरे उस दौर की भावनाओं को दिखाती है। शबाना आज़मी और प्रीति ज़िंटा जैसे कलाकार कहानी को और गहराई देते हैं। फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है।
*12. लव एंड वॉर*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विक्की कौशल
डायरेक्टर: संजय लीला भंसाली
प्रोडक्शन हाउस: भंसाली प्रोडक्शंस
लव एंड वॉर में संजय लीला भंसाली पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल को एक साथ बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म प्यार और टकराव की भावनाओं को भव्य अंदाज़ में दिखाने का वादा करती है।
*13. मेरे रहो*
रिलीज़ डेट: 12 दिसंबर 2025
कास्ट: साई पल्लवी, जुनैद खान
डायरेक्टर: सुनील पांडे
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस
मेरे रहो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें साई पल्लवी हिंदी फिल्मों में पहली बार नजर आएंगी। कहानी रोहन और निशा की है, जहां रोहन अपनी सहकर्मी के साथ सिर्फ एक परफेक्ट दिन बिताने की ख्वाहिश करता है, जो सच हो जाती है और उनकी जिंदगी बदल देती है। फिल्म की शूटिंग जापान के खूबसूरत बर्फीले इलाकों में हुई है।
*14. मैसा*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
कास्ट: रश्मिका मंदाना, गुरु सोमसुंदरम, ईश्वरी राव
डायरेक्टर: रवींद्र पुल्ले
प्रोडक्शन हाउस: अनफॉर्मूला फिल्म्स
मैसा एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों में सेट है। फिल्म में दमदार दृश्य, मजबूत कहानी और रश्मिका मंदाना का यादगार अभिनय देखने को मिलेगा।
*15. NTR–नील*
रिलीज़ डेट: 25 जून 2026
कास्ट: जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर, रुक्मिणी वसंत, टोविनो थॉमस
डायरेक्टर: प्रशांत नील
प्रोडक्शन हाउस: माइथ्री मूवी मेकर्स, एनटीआर आर्ट्स
ड्रैगन एक बड़े स्तर की एक्शन फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर को बिल्कुल नए और दमदार अंदाज़ में पेश किया जाएगा। फिल्म में विशाल एक्शन सीन और प्रशांत नील की पहचान वाला तीखा अंदाज़ देखने को मिलेगा। इसे पैन-इंडिया लेवल पर 2026 में रिलीज़ करने की तैयारी है।
*16. प्रीतम प्यारे*
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस
*17. पेड्डी*
रिलीज़ डेट: 27 मार्च 2026
कास्ट: राम चरण, जाह्नवी कपूर, शिवा राजकुमार, जगपति बाबू, दिव्येंदु शर्मा
डायरेक्टर: बुची बाबू सना
प्रोडक्शन हाउस: माइथ्री मूवी मेकर्स, सुकुमार राइटिंग्स
पेड्डी में राम चरण और जाह्नवी कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बुची बाबू सना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
*18. रागिनी MMS 3*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
डायरेक्टर: भूषण पटेल
प्रोडक्शन हाउस: बालाजी फिल्म्स
रागिनी MMS 3 हॉरर और थ्रिल से भरपूर इस फ्रेंचाइज़ी की अगली फिल्म है, जिसे भूषण पटेल डायरेक्ट कर रहे हैं।
*19. रामायण: पार्ट 1*
रिलीज़ डेट: 8 नवंबर 2026
कास्ट: रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल, काजल अग्रवाल, लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह
डायरेक्टर: नितेश तिवारी
प्रोडक्शन हाउस: प्राइम फोकस स्टूडियोज़, मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस
रामायण: पार्ट 1 एक भव्य पौराणिक फिल्म है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका संगीत हंस ज़िमर और ए.आर. रहमान ने दिया है, जो इसे और खास बनाता है।
*20. स्वाती डॉक्यूमेंट्री*
रिलीज़ डेट: जल्द घोषित होगी
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस
यह एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसे आमिर खान प्रोडक्शंस बना रहा है।
*21. स्वयंभू*
रिलीज़ डेट: —
कास्ट: —
डायरेक्टर: भारत कृष्णमाचारी
प्रोडक्शन हाउस: पिक्सल स्टूडियोज़
*22. द पैराडाइज़*
रिलीज़ डेट: 26 मार्च 2026
कास्ट: राघव जुयाल, नानी, सोनाली कुलकर्णी
डायरेक्टर्स: हरि के. चंदुरी, विनय सागर जोन्नाला, श्रीकांत ओडेला
प्रोडक्शन हाउस: SLV सिनेमाज़
द पैराडाइज़ 26 मार्च 2026 को आठ भाषाओं में रिलीज़ होगी। फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पेश करने के लिए मेकर्स हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स से भी बातचीत कर रहे हैं। बड़े पैमाने और मजबूत कहानी के साथ यह फिल्म खास मानी जा रही है।
*23. वध 2*
रिलीज़ डेट: 6 फ़रवरी 2026
कास्ट: नीना गुप्ता, संजय मिश्रा, नदीम खान, दीपक राय
डायरेक्टर: जसपाल सिंह संधू
प्रोडक्शन हाउस: लव फिल्म्स
वध 2 साल 2022 में आई फिल्म वध की अगली कड़ी है। यह फिल्म आम लोगों के सामने आने वाले मुश्किल नैतिक फैसलों और उनकी अंतरात्मा की लड़ाई को दिखाती है।
*24. व्हाइट*
फिल्म का प्रकार: श्री श्री रवि शंकर की बायोपिक
एक्टर: विक्रांत मैसी
प्रोड्यूसर्स: सिद्धार्थ आनंद, महावीर जैन
व्हाइट श्री श्री रवि शंकर के जीवन पर आधारित एक फिल्म है। यह उनकी शिक्षाओं, शांति के प्रयासों और खास तौर पर कोलंबिया में हुए शांति कार्यों को दिखाती है। फिल्म यह बताने की कोशिश करती है कि कैसे भारतीय ज्ञान और अध्यात्म दुनिया में शांति का रास्ता दिखा सकते हैं।