भा.ज.पा. चंडीगढ़ प्रदेश ने सातवां जनकल्याण शिविर आयोजित किया, जिसमें 1000 से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण कराया।

#bnnindianews

चंडीगढ़ । भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आम नागरिकों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से सातवां जनकल्याणकारी योजनाओं का कैंप वार्ड नंबर 16, सेक्टर 25 स्थित वाल्मीकि मंदिर के नजदीक आयोजित किया गया। यह शिविर प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में क्षेत्र के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बड़ी संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त किया।

इस जनकल्याणकारी शिविर में 1000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करवाई, जिनमें से 710 लोगों के विभिन्न आवश्यक कार्ड मौके पर ही बनाए गए। इसके अतिरिक्त लगभग 300 लोगों के राशन कार्ड से संबंधित फॉर्म भरे गए, जिससे भविष्य में उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा। शिविर के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने स्वयं उपस्थित रहकर लाभार्थियों को मौके पर बनाए गए कार्ड वितरित किए और आम जनता से संवाद भी किया।
शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा। इस कैंप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड तथा आधार कार्ड जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इन योजनाओं के जरिए गरीब, मजदूर, श्रमिक, वरिष्ठ नागरिक और जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और पहचान से जुड़ी सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। भाजपा का स्पष्ट संकल्प है कि सरकार की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका वास्तविक लाभ जमीनी स्तर पर हर पात्र नागरिक तक पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। ऐसे जनकल्याणकारी शिविरों के माध्यम से पार्टी आम लोगों की समस्याओं को समझते हुए उनका त्वरित समाधान करने का प्रयास करती है। आने वाले समय में भी चंडीगढ़ के विभिन्न वार्डों में इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

इस शिविर की संयोजक प्रदेश सचिव सोनिया दुग्गल रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश आईटी संयोजक शिवेंद्र मल्होत्रा, पार्षद पूनम शर्मा, ओमप्रकाश सैनी, रोहित गवरी, ज्योति हंस सहित जिला एवं मंडल की पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए शिविर को जनसेवा का प्रभावशाली उदाहरण बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »