स्वर्गीय रूप चंद सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता: स्ट्रोकर टीम बनी विजेता, पौड़ी गढ़वाल एकता मंच रहा रनरअप

#bnnindianews

चंडीगढ़ उत्तराखंड पर्वतीय सभा, जीरकपुर द्वारा रायपुर कला (विकास नगर) स्थित मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट सभा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय रूप चंद सिंह बिष्ट की पावन स्मृति में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के उत्तराखंडी प्रवासी खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रोमांचक मुकाबला और परिणाम

प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ‘स्ट्रोकर’ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, ‘पौड़ी गढ़वाल एकता मंच’ की टीम कड़ी टक्कर देने के बाद उपविजेता (रनरअप) रही।

पुरस्कार वितरण:

  • विजेता (स्ट्रोकर): 15,000 रुपये नकद और चमचमाती ट्रॉफी।

  • उपविजेता (पौड़ी गढ़वाल एकता मंच): 7,100 रुपये नकद और रनरअप ट्रॉफी।

सम्मान समारोह

मैच के समापन पर मुख्य अतिथि गढ़वाल सभा चंडीगढ़ के प्रधान शंकर सिंह पंवार और वार्ड नंबर 14 (ढकोली) के पार्षद हरजिंदर मिनटा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।

प्रतियोगिता की मुख्य बातें

  • प्रतिभागी टीमें: उत्तराखंड क्षेत्र से संबंधित कुल 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।

  • आयु सीमा: यह विशेष रूप से 35 वर्ष से अधिक आयु के प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए आयोजित किया गया था, ताकि खेल के माध्यम से समुदाय के लोगों को एकजुट किया जा सके।

  • उद्देश्य: पूर्व प्रधान स्वर्गीय रूप चंद सिंह बिष्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करना और प्रवासी समाज में खेल भावना को बढ़ावा देना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »