नन्हे बच्चों ने वर्ल्ड मेडिटेशन पर किया मेडिटेशन

#bnnindianews

नन्हे बच्चों ने वर्ल्ड मेडिटेशन पर किया मेडिटेशन

पंचकूला, 21 दिसंबर 2025: वर्ल्ड मेडिटेशन डे (विश्व ध्यान दिवस) के अवसर पर यहां जेपीए टॉडलर्स वर्ल्ड प्री-स्कूल, सेक्टर-10, पंचकूला में बच्चों, शिक्षकों और स्कूल के पूरे स्टाफ ने स्कूल के शांत लॉन में एक साथ ध्यान साधना कर इस दिवस को शांति के साथ मनाया।

स्कूल परिसर से इस ध्यान सत्र का लाइव प्रसारण भी किया गया, ताकि अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से अपने बच्चों के साथ जुड़ सकें, जबकि बच्चे स्कूल परिसर में ध्यान कर रहे थे। इससे यह आयोजन एक विश्वसनीय सामूहिक अनुभव बन गया, जिसमें बच्चे, अभिभावक और अध्यापक—सभी ने मिलकर वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। स्कूल पिछले दो दशकों से अपने दैनिक कार्यक्रम में ध्यान को सहज रूप से शामिल करता आ रहा है।

2 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे प्रतिदिन ध्यान का अभ्यास करते हैं, जिससे बहुत कम उम्र से ही उनमें आंतरिक शांति, एकाग्रता और सजगता का विकास होता है। स्कूल द्वारा वर्ल्ड मेडिटेशन डे की तैयारी के तहत अभिभावकों को भी अपने बच्चों के साथ नियमित रूप से ध्यान करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे घर में साझा सजगता और आपसी जुड़ाव को मजबूती मिली।

स्कूल की डायरेक्टर-प्रिंसीपल नीना अत्रे ने ऑनलाइन माध्यम से अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों की समग्र शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम को और अधिक सार्थक बनाते हुए, श्री श्री परमहंस योगानंद द्वारा स्थापित योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के ब्रह्मचारी सौम्यानंदजी ने अभिभावकों के लिए मार्गदर्शित ध्यान सत्र का संचालन किया और ध्यान की मूल तकनीकों की जानकारी साझा की, जिससे उनकी समझ और अनुभव ओर अधिक समृद्ध हुआ।

दिन का समापन शांत और सकारात्मक माहौल में हुआ, जिससे सभी को यह समझ मिली कि ध्यान जीवन में मन की शांति, संतुलन और सुख बनाए रखने में बहुत मददगार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »