#bnnindianews
चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2025: सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी, सेक्टर-42, चंडीगढ़ की ओर से आईएमए भवन, सेक्टर-35बी में मासिक बैठक के साथ स्वास्थ्य विषय पर 12वां संवाद आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और उनके आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।
बैठक में सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा और चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ओम कटारिया ने भाग लिया।
इस अवसर पर विषयगत प्रस्तुति प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं आईएमए चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसीडेंट डॉ. पवन कंसल, एमडी (मेडिसिन) ने दी। डॉ. कंसल, जो पूर्व में गवर्नमेंट हॉस्पिटल, सेक्टर-16, चंडीगढ़ में सेवाएं दे चुके हैं, ने वरिष्ठ नागरिकों की बढ़ती स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जरूरतों पर बात करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी मेडिकल जानकारी लिखित रूप में सुरक्षित रखनी चाहिए, ताकि आपात स्थिति में आसानी हो सके। उन्होंने नियमित इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर होने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्न-उत्तर सत्र में इलाज से जुड़े कई सवालों पर सरल भाषा में चर्चा की गई।
सोसायटी के प्रेसीडेंट प्रो. (डॉ.) पी. थरेजा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि यह एक साल में आयोजित 12वां स्वास्थ्य संवाद है, जो सोसायटी की निरंतर मेहनत को दर्शाता है।
कार्यक्रम में चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एस.सी. अग्रवाल ने कहा कि ट्राई-सिटी में कई वरिष्ठ नागरिक अकेलेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने कार्यक्रम की सराहना की और सुझाव दिया कि चंडीगढ़ में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की एक सरल और साझा जानकारी तैयार की जानी चाहिए, जिससे सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिल सके।
इस उपयोगी और जानकारीपूर्ण कार्यक्रम ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, सम्मान और बेहतर जीवन के प्रति सबका विश्वास और मजबूत किया।