यूटी पुलिस थाना-31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बेटे और उनकी टीम ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हासिल की शानदार सफलता

#bnnindianews

 यूटी पुलिस के थाना 31 प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बेटे और उनकी टीम ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग(सीएसई) तीसरे साल के स्टूडेंट्स रुद्र मारिया,रिदम जैन और रुतांश चावला ने IIएसएफ एसटी हैकाथॉन 2025 में (8वां एडिशन) में नेशनल लेवल पर पहला स्थान हासिल किया।और अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया।यह नेशनल जीत चंडीगढ़ के लिए गर्व का पल है। यह कार्यक्रम पंचकूला स्थित सैक्टर 5 दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल और उनकी पत्नी थी। मुख्य अतिथि द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग(सीएसई) के छात्र रुद्र मारिया और उनकी टीम को सम्मानित किया गया नेशनल सेक्रेट्री विज्ञान भारती डॉक्टर शिव कुमार शर्मा भी मौजूद थे।और इस प्रोजेक्ट को आगे लेकर जाने के लिए प्रेरित किया गया।यह सीएसआईओ-सीएसआईआर में 6 से 9 दिसंबर तक हुआ। यह इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IIएसएफ) के तहत होने वाले भारत के सबसे प्रतिष्ठित साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन कॉम्पिटिशन में से एक है।

Excelled in Computer Science Engineering

इस साल II एसएफ का आयोजन मिनिस्ट्री ऑफ़ अर्थ साइंसेज (II टीएम) पुणे, डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ़ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च डिपार्टमेंट ऑफ़ स्पेस, विज्ञान भारती कर रहे हैं। यह साइंस और टेक्नोलॉजी में इस इवेंट के राष्ट्रीय महत्व को दिखाता है।टीम ने 3000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स के साथ मुकाबला करते हुए तीन मुश्किल नेशनल-लेवल सिलेक्शन राउंड सफलतापूर्वक पास किए। और पूरे भारत की टॉप 50 टीमों में जगह बनाई।आखिरी स्टेज में,पार्टिसिपेंट्स को 30 घंटे के मुश्किल इनोवेशन स्प्रिंट में एक पूरा सॉल्यूशन डिज़ाइन करने और पेश करने का चैलेंज दिया गया।जिसे कई एक्सपर्ट रिव्यू राउंड में इवैल्यूएट किया गया।उनका विनिंग सॉल्यूशन जनसमाधान टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सिविक गवर्नेंस कंप्लेंट और रीडेड्रेसल प्लेटफॉर्म पर फोकस था। जिसमें मोबाइल ऐप, व्हाट्सएप और कॉलिंग सपोर्ट के ज़रिए आम जनता अपनी समस्याओं को सरकार तक भेज सकती हैं IIएसएफ पैनल के जाने-माने साइंटिस्ट्स, रिसर्चर्स, और इनोवेशन एक्सपर्ट्स ने इस सॉल्यूशन की बहुत तारीफ़ की।क्योंकि यह असल दुनिया में असर, स्केलेबिलिटी, और भारत के डिजिटल गवर्नेंस विज़न और 2047 की विकसित भारत थीम के साथ अलाइनमेंट में था।यह नेशनल जीत चंडीगढ़ के लिए गर्व का पल है। सरकार ने इसे पेटेंट करवाने का वादा दिया है और यह बड़े पैमाने पर ज़रूरी पब्लिक प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में स्टूडेंट-लेड इनोवेशन की क्षमता को दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »