#bnnindianews
उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मित्रा घोष भी उपस्थित रहीं। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर अस्पताल में प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञ सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली । विशेष रूप से हड्डी रोग उपचार, पुनर्वास और आघात प्रबंधन के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की सराहना की।
राज्यपाल ने प्रथम तल पर स्थित ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध उपकरणों की जानकारी ली। ऑपरेशन थियेटर में ओटी टेबल और सीआरएम मशीन की आवश्यकता पर उन्होंने अस्पताल की निदेशक डॉ. रानी सिंह को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यक उपकरणों के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके अलावा, मरीजों की सुविधा के लिए स्ट्रेचर लिफ्ट लगाने तथा इसके लिए जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में मरीजों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए वेटिंग एरिया में पर्याप्त संख्या में एसी लगाने की व्यवस्था की जाए। सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने निर्देश दिया कि पुरुष एवं महिला शौचालयों की प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अस्पताल प्रबंधन को आश्वासन दिया कि समाज सेवा के उनके प्रयासों में लोक भवन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डी. के. बेहरा, उपायुक्त सतपाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, अस्पताल की निदेशक डॉ. रानी सिंह, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।