#bnnindianews
चंडीगढ़, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (आईटीएल) के प्रमुख ब्रांड सोलिस ने आज नए सोलिस जेपी 975 पेश करते हुए भारतीय कृषि में एक बड़ा कदम उठाया है, पूरी तरह से नए तकनीकी प्लेटफॉर्म पर विकसित जेपी 975 प्रगतिशील भारतीय किसानों के लिए उच्च प्रदर्शन, एप्लीकेशन अनुसार बने ट्रैक्टरों के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। नए सोलिस जेपी 975 में उन्नत जेपी टेक, 4-सिलेंडर इंजन है, जो कड़ी परिस्थिति में ज़बरदस्त प्रदर्शन के लिए 10% तक ज़्यादा टॉर्क (205 एनएम) प्रदान करता है। इस ताकतवर और ईंधन-कुशल इंजन के साथ मिलता है इस सेगमेंट में भारत का पहला 15एफ प्लस 5आर एपिसाइक्लिक ट्रांसमिशन, साथ ही सुचारू संचालन के लिए साइड-शिफ्ट गियर हैं ।
इस नयी पेशकश पर बोलते हुए, रमन मित्तल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड, ने कहा, “जेपी 975 हमारी पूरी तरह से नई जेपी सीरीज़ का पहला मॉडल है, जिसे भविष्य के लिए तैयार एक नए प्लेटफ़ॉर्म पर डिज़ाइन किया गया है जो प्रगतिशील भारतीय किसानों की बदलती ज़रूरतों के साथ इंटेलीजेंट इंजीनियरिंग को एकीकृत करता है।”