गवर्नर कटारिया ने ज्ञान व नवाचार को बढ़ावा देने हेतु ‘ग्लोबल डिसरप्टर्स जीनियस हब’ का किया शुभारंभ

#bnnindianews चंडीगढ़ (अमरपाल नूरपुरी)

पंजाब के माननीय राज्यपाल एवं यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब के लोक भवन में “ग्लोबल डिसरप्टर्स जीनियस हब” नामक पुस्तिका और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का शुभारंभ किया। यह प्लेटफ़ॉर्म ज्ञान देने वालों को ज्ञान प्राप्तकर्ताओं से जोड़ने का उद्देश्य रखता है और यह पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। इस पहल की अवधारणा एवं विकास श्री हरिओम वर्मा द्वारा किया गया है।

परियोजना के पीछे की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए, माननीय राज्यपाल ने नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पोर्टल की मेंटरशिप क्षमताओं को चंडीगढ़ स्टार्टअप पॉलिसी 2025 में शामिल किया जाए तथा श्री वर्मा को उनकी तकनीकी विशेषज्ञता और उद्योग में योगदान को देखते हुए मेंटर के रूप में पैनल में शामिल करने की सिफारिश भी की।

श्री वर्मा, एक मैकेनिकल इंजीनियर, 1972 में यमुनानगर के पास स्थित अपने गाँव से चंडीगढ़ आए। अग्रणी इंजीनियरिंग उद्योगों में 23 वर्षों की सेवा — जिनमें मोहाली स्थित हिताची प्लांट में हेड ऑफ टेक्निकल ऑपरेशंस का पद भी शामिल है — के बाद, उन्होंने 1993 में अपनी स्वयं की एसएसआई यूनिट स्थापित की। वर्तमान में वे रमानी प्रिसिजन मशीन्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक हैं, जो उच्च-प्रौद्योगिकी उपकरणों के डिज़ाइन, विकास, निर्माण और निर्यात में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »