#bnnindianews
गुरुग्राम, 5 दिसंबर 2025: एम3एम फाउंडेशन ने ‘मैड अबाउट हेल्थ 2.0’ का शुभारंभ द श्रीराम मिलेनियम स्कूल, गुरुग्राम में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, परिजनों और समुदाय के साथ मिलकर फिटनेस, निवारक स्वास्थ्य देखभाल और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना था। शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जो एक स्वस्थ और जागरूक समाज के निर्माण के प्रति फाउंडेशन की प्रतिबद्धता का प्रतीक था।
स्कूल परिसर छात्रों और आईएमपावर प्रोग्राम से जुड़े बच्चों के ऊर्जावान प्रस्तुतियों से गूंज उठा। बच्चों ने आत्मविश्वास, तालमेल और गतिशील ऊर्जा के साथ विशेष सांस्कृतिक और फिटनेस गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का आकर्षण रहा मास्टर किआन कनोडिया और मास्टर कृषिव कनोडिया का शानदार केटलबेल डेमो, जिसमें दोनों युवा फिटनेस उत्साहियों ने अपनी शक्ति, संतुलन और अनुशासन से सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने प्रारंभिक उम्र में स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि, “अच्छा स्वास्थ्य हमारी रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतों से बनता है। जब हम बच्चों को सक्रिय रहने, जागरूक रहने और निवारक देखभाल के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करते हैं, तो हम न सिर्फ व्यक्तियों बल्कि पूरे समुदाय के भविष्य को मजबूत बनाते हैं। ‘मैड अबाउट हेल्थ 2.0’ इसी सामूहिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास है।”
कार्यक्रम में आईएमपावर के 100 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फिटनेस गतिविधियों, जागरूकता सत्रों और रचनात्मक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भरी। कई आकर्षक स्टॉलों ने भी सभी का ध्यान खींचा—जिनमें तरंग बच्चों की कला प्रदर्शनी, सर्वोदय का आईमिल उत्पाद कोना और दिव्यांग (मूक बधिर) बच्चों द्वारा संचालित रचनात्मक स्टॉल शामिल थे। यह सभी स्टॉल एम3एम फाउंडेशन के समावेशन, रचनात्मकता और अवसर प्रदान करने के मूल्यों को दर्शाते रहे।
‘मैड अबाउट हेल्थ 2.0’ एम3एम फाउंडेशन के उस मिशन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो युवाओं में स्वास्थ्य चेतना और निवारक देखभाल को मजबूत करना चाहता है। सहभागिता और जागरूकता को सुलभ व समावेशी मंचों के माध्यम से बढ़ावा देकर फाउंडेशन आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत और स्वस्थ समाज के निर्माण के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है।