GLADA ने दिया लुधियाना के सबसे बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट को LOI, वर्धमान अम्रांते शुरू करेगा 1,350 करोड़ का डेवलपमेंट

#bnnindianews लुधियाना- GLADA ने शहर के सबसे बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) जारी कर दिया है। साउथ सिटी स्थित ओसवाल ग्रुप की रियल एस्टेट इकाई वर्धमान अम्रांते को CLU (चेंज ऑफ लैंड यूज़), लेआउट अप्रूवल और LOI समेत सभी अहम मंजूरियां मिल गई हैं। इससे पंजाब सरकार की इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की नीति को बड़ा बल मिला है।

ओसवाल ग्रुप के चेयरमैन आदिश ओसवाल ने कहा,
“हम पंजाब सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में सक्रिय सहयोग दिया। सरकार की मदद से हम पंजाब में 1,350 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू कर पा रहे हैं। सभी विभागों द्वारा CLU, लेआउट और LOI की मंजूरी मिलना हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह प्रोजेक्ट स्थिरता, गुणवत्ता और आधुनिक शहरी विकास का नया मानक तय करेगा।”

प्रोजेक्ट कैनाल रोड, साउथ सिटी पर विकसित किया जा रहा है। वर्धमान अम्रांते यहां एक आधुनिक मिक्स्ड-यूज़ डेवलपमेंट तैयार कर रहा है, जिसमें प्रीमियम कमर्शियल और रिटेल स्पेस, मल्टीप्लेक्स, फूड एवं बेवरेज ज़ोन, उन्नत एंटरटेनमेंट सेंटर और एक 5-स्टार होटल शामिल होगा। प्रोजेक्ट की लोकेशन प्रीमियम रिहायशी इलाकों, अस्पतालों और शिक्षा केंद्रों के पास होने से इसे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। पूरा भवन IGBC गोल्ड रेटेड होगा, जो ग्रीन डेवलपमेंट को बढ़ावा देता है।

प्रोजेक्ट के तहत पंजाब का पहला वेस्टिन होटल्स & रिसोर्ट्स भी लुधियाना में खोला जाएगा। 200 कमरों वाला यह होटल वेस्टिन ब्रांड के तहत संचालित होगा और प्रोजेक्ट की शान बनेगा। होटल बिजनेस और लेज़र यात्रियों, दोनों को वेलनेस आधारित लक्ज़री अनुभव देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »