शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली में रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की शुरुआत; उपचार में बढ़ेगी सटीकता और मरीजों को मिलेगा कम दर्द का लाभ

मोहाली, 27 नवंबर : शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली ने अत्याधुनिक रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सिस्टम की शुरुआत की है, जिसके साथ उत्तर भारत के मरीजों को अब अगली पीढ़ी की, अधिक सटीक और न्यूनतम दर्द वाली जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी उपलब्ध हो सकेगी। इस तकनीक से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ ट्राइसिटी के मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।

यह रोबोटिक सिस्टम एआई-आधारित, मरीज-विशेष घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण को संभव बनाता है, जिसकी सटीकता मिलीमीटर के छोटे अंशों तक होती है। इससे इम्प्लांट की एलाइनमेंट बेहतर होती है, सर्जरी का नुकसान कम होता है, जटिलताएँ न्यूनतम रहती हैं और मरीज तेजी से रिकवर होते हैं। यह तकनीक जटिल विकृतियों, गंभीर गठिया तथा व्यक्तिगत रूप से अनुकूलित उपचार की ज़रूरत वाले मरीजों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है।

कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सरदार बलबीर सिंह सिद्धू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हॉस्पिटल की ऑर्थोपेडिक टीम डॉ. प्रदीप अग्रवाल (चेयरमैन, ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट) और डॉ. जी.एस. नट (सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) भी इस अवसर पर मौजूद थे।

इस मौके पर चीफ़ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ग्लैडविन संदीप नैय्यर ने कहा कि शैल्बी पिछले तीन दशकों से देश में जॉइंट रिप्लेसमेंट में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत के साथ हम मरीजों को तेज रिकवरी, कम दर्द और अधिक भरोसेमंद परिणाम प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहे हैं।

इस नई सुविधा के साथ, शैल्बी हॉस्पिटल मोहाली क्षेत्र में उन्नत जॉइंट रिप्लेसमेंट देखभाल का प्रमुख केंद्र और भी मजबूत हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »