#bnnindianews
*”गुरुग्राम में देश के पहले Tesla All-in-One Center का शुभारंभ”*
मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini जी ने आज गुरुग्राम में देश के पहले टेस्ला ऑल इन वन केंद्र के ऐतिहासिक उद्घाटन किया।
गुरुग्राम में वैश्विक ब्रांड्स का निरंतर आगमन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हरियाणा की निवेश-हितैषी नीतियां और औद्योगिक अनुकूल वातावरण देश में शीर्ष स्थान पर हैं।
यह केंद्र प्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा।
इस अवसर पर टीम हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह जी, पटौदी विधायिका बिमला चौधरी जी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा जी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*Rao Narbir Singh Mukesh Sharma Tejpal Singh Tanwar Bimla Chaudhary Pataudi*
