टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग 2025 का छठा संस्करण घोषित; ट्राइसिटी की सबसे बड़ी कॉरपोरेट क्रिकेट लीग एक बार फिर होने को तैयार

चंडीगढ़। टाई (द इंडस एंटरप्रेन्योर्स) चंडीगढ़ ने टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग (टीसीसीएल) 2025 के छठे संस्करण की औपचारिक घोषणा कर दी है। यह लीग चैप्टर की हेल्थ एंड वेलबीइंग कमेटी की प्रमुख पहल है। टूर्नामेंट को स्मार्टडेटा एंटरप्राइज़ेज़ का सहयोग प्राप्त है और यह टेक प्रस्तिश के सहयोग से संचालित होगा। इस कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य— फिटनेस, लीडरशिप, टीम भावना और सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देना है।

टाई चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट पुनीत वर्मा ने बताया कि 2025 के इस संस्करण में ट्राइसिटी की 16 प्रमुख कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इनमें सीईओ, फाउंडर्स, सीनियर लीडर्स और कॉम्पिटिटिव कॉरपोरेट क्रिकेट टीमें शामिल होंगी।

160 77 1764157198 770892 khaskhabar
टाई चंडीगढ़ क्रिकेट लीग 2025 का छठा संस्करण घोषित; ट्राइसिटी की सबसे बड़ी कॉरपोरेट क्रिकेट लीग एक बार फिर होने को तैयार

भाग लेने वाली कंपनियां—42 वर्क्स, एकिन्स, ऐपस्मार्ट्ज़, बीसॉल्वर, ब्लूबैश, कन्वर्ज़न पर्क, साइब्रेन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, डिजिमंत्रा, इनोवेटिव इंसेंटिव्स, मास्टरट्रस्ट, सिग्निटी, सिग्नीसेंट, स्मार्टडेटा एंटरप्राइज़ेज़, सॉफ्ट्रिक्स, टैलेंटेल्जिया और टेक प्रस्तिश।

दो चरणों में होगा टूर्नामेंट

यह लीग लॉन्चिंग पैड क्रिकेट ग्राउंड, मोहाली में आयोजित होगी।टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा—27 से 30 नवंबर 2025, 5 से 7 दिसंबर 2025।
2016 में शुरू हुई यह लीग अब केवल खेल प्रतियोगिता न रहकर बिज़नेस नेटवर्किंग, नेतृत्व निर्माण और स्पोर्ट्समैनशिप का अनूठा मंच बन चुकी है।
दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए रोमांचक अनुभव

इस बार आयोजन में—रोजाना 500 से अधिक दर्शक, 500+ मेहमानों के लिए भोजन व्यवस्था, लाइव कमेंट्री और इंटरव्यू, मैदान पर पुरस्कार वितरण, मंत्रियों और वीआईपी की मौजूदगी जैसी विशेषताएं देखने को मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »