मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को आयुर्वेद और वेलनेस का अंतरराष्ट्रीय हब बनाया जाएगा।

भुजियाघाट में PGICON-2025 सम्मेलन का शुभारंभ, दो इकोनॉमिक स्प्रिच्वल जोन की स्थापना की घोषणा

Bharat News Network| नैनीताल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा का वैश्विक केंद्र बनाना राज्य सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि “आयुर्वेद केवल चिकित्सा नहीं, बल्कि हमारे जीवन दर्शन का आधार है। मुख्यमंत्री गुरुवार को नैनीताल जिले के भुजियाघाट स्थित काया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन PGICON-2025 का शुभारंभ कर रहे थे। यह सम्मेलन पाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी द्वारा WHO कोलेबोरेटिंग सेंटर फॉर इमरजेंसी एंड ट्रॉमा केयर (JPNATC, AIIMS नई दिल्ली) के सहयोग से आयोजित किया गया है।

WhatsApp Image 2025 11 13 at 6.26.25 PM

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष और आयुर्वेद के क्षेत्र में अनेक पहलें की हैं, जिससे यह प्रणाली विश्व स्तर पर लोकप्रिय हो रही है। विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि आयुर्वेद हमारी भारतीय जीवन पद्धति और ज्ञान परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, और उत्तराखंड जैसे औषधीय संपदा वाले राज्य में ऐसे आयोजन युवाओं को शोध के लिए प्रेरित करेंगे।WhatsApp Image 2025 11 13 at 6.26.24 PM

कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्याराम सिंह कैड़ा, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर (डब्बू), दर्जा राज्य मंत्री शंकर कोरंगानवीन वर्मा, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी.सी. सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »