Bharat News Network:-
टंडन ने सेक्टर 37 में लगे रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन
रक्तदान महादान हम सभी को खुद और अन्यों को भी दान करने के लिए करना चाहिए प्रेरित : संजय टंड
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर 37 सी स्थित मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन चौथे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने किया | टंडन ने सभी रक्तदानियों को प्रशंसी पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया | इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मेयर रविकांत शर्मा,योगेश कुमावत (अध्यक्ष), एच.के. कक्कड़ (अध्यक्ष), गुरविंदर सिद्धू (महासचिव), संजीव वर्मा (महासचिव) और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया |
इस अवसर पर संजय टंडन ने एसोसिएशन द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई प्रदान करते हुए कहा कि रक्दान को महादान कहा जाता है | हमारे द्वारा किया जाने वाला रक्तदान न जाने कितने लोगों की जिंदगी में नयी रौशनी लेकर आता है | हम सभी को खुद भी रक्तदान करते रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते रहना चाहिए ताकि अस्पतालों में किसी भी मरीज को जरूरत के समय में कोई कमी न आये | अक्सर देखा गया है की जिस प्रकार से अस्पतालों में खून की मांग होती है उतना रक्तदान करने वालों की संख्या में कमी है | इसके पीछे एक ही कारण है कि हमारे बीच का डर कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी आ जाती है | मैं दावे के साथ कह सकता हूँ ये अवधारणा बिलकुल गलत है | रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि हमें तो साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए | कमी है हमारे बीच जागरूकता की | इस प्रकार से शिविरों के माध्यम से समाज में जागरूकता पनपती है और हमें समय समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए |
संजय टंडन ने अपने जीवन का उद्धारण प्रस्तुत करते हुए कहा कि वे साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और उन शिविरों में वो खुद और अन्यों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं | उनके इस प्रकार से शिविरों के आयोजन से कईयों ने प्रेरणा पाकर अन्य स्थलों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया | कई बार तो उनके आयोजक इसके उद्घाटन के लिए जब उन्हें बुलाते हैं तो उन्हें बहुत संतुष्टि प्राप्त होती है कि जो ज्योत उन्होंने जलाई वो अब कई स्थलों पर जागरूकता का कार्य कर रही है | अब रक्तदानी स्वयं ही शिविरों में आकर रक्तदान करने लगे हैं जो कि अच्छी शुरुआत है | उन्होंने आज के शिविर के सफल आयोजन के लिए पुनः सभी आयोजकों को शुभकामनाएं प्रदान की |